आपने मेरा टेस्ट करियर खत्म कर दिया, दिनेश कार्तिक ने शो में ही रवि शास्त्री पर कसा तंज

पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि फर्क सिर्फ इतना है कि नासिर ने कोच के दरवाजे पर जाकर कहा, मुझे लगता है मेरा समय खत्म हो गया मेरे मामले में कोच ने आकर कहा, अगले टेस्ट के लिए मत आना, तुम्हारा समय खत्म हो गया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 8, 2025 9:35 PM IST

dinesh karthik

Dinesh Karthik on Ravi Shastri: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. साल 2018 में आखिरी बार दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड का दौरा किया था. इस दौरे के बाद ही वह भारतीय टीम से बाहर हो गए. दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम से बाहर होने को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Shastri karthik commentary

दिनेश कार्तिक ने रवि शास्त्री पर कसा तंज

दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में अपनी टीम से बाहर होने की कहानी बताई है. उन्होंने इस शो में रवि शास्त्री के सामने ही उन पर तंज कसा. कार्तिक ने बताया कि 2018 में इंग्लैंड दौरे के लॉर्ड्स टेस्ट के बाद शास्त्री ने ही उनसे कहा था कि तुम्हारा समय खत्म हो गया है और अगले टेस्ट के लिए मत आना.

DK

दिनेश कार्तिक ने खोला बड़ा राज

दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में कहा कि मेरे और नासिर हुसैन में ज्यादा समानता नहीं है, लेकिन दुख की बात है कि उनका करियर लॉर्ड्स में खत्म हुआ और मेरा भी. पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि फर्क सिर्फ इतना है कि नासिर ने कोच के दरवाजे पर जाकर कहा, मुझे लगता है मेरा समय खत्म हो गया मेरे मामले में कोच ने आकर कहा, अगले टेस्ट के लिए मत आना, तुम्हारा समय खत्म हो गया.

Dinesh karthik ravi shastri

रवि शास्त्री के सामने ही कार्तिक ने किया खुलासा

साल 2018 में रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच थे, जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था. इस पॉडकास्ट के दौरान रवि शास्त्री, नासिर हुसैन और माइकल एथरटन मौजूद थे. कार्तिक ने जब ये बात कही तो उस समय रवि शास्त्री उनके बगल में ही बैठे थे.

Rishabh pant 100

ऋषभ पंत ने ली थी कार्तिक जगह

दिनेश कार्तिक को दूसरे टेस्ट में जगह नहीं दी गई थी और उनकी जगह भारतीय टीम ने ऋषभ पंत को मौका दिया जो आज टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज बनकर उभरे. पंत ने हाल ही में लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में शतक लगाया था.

Dinesh karthik test

दिनेश कार्तिक का टेस्ट करियर

दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेले. 26 टेस्ट मैच की 42 इनिंग में उन्होंने 1025 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और सात अर्धशतक लगाया था.