आईपीएल इतिहास के पांच सबसे युवा कप्तान, लिस्ट में रियान पराग की एंट्री
संजू सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग को आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है.
(Image credit- @rajasthanroyals X)
Youngest Captain in Ipl History: आईपीएल 2025 में रविवार को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हुई. राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में संजू सैमसन की जगह रियान पराग ने कप्तानी की. रियान पराग ने आईपीएल में कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बनाई हैं. आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तानों की लिस्ट
01. विराट कोहली
भारतीय दिग्गज विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तान है. विराट कोहली ने 22 साल 187 दिन में आरसीबी की कप्तानी की थी. उन्होंने साल 2011 में पहली बार आरसीबी का नेतृत्व किया था.
02. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. स्टीव स्मिथ ने साल 2012 में 22 साल 344 दिन में आईपीएल में कप्तानी की थी. सौरव गांगुली की गैरमौजूदगी में उन्होंने पुणे वारियर्स का नेतृत्व किया था.
03. सुरेश रैना
भारतीय दिग्गज सुरेश रैना लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सुरेश रैना ने साल 2010 में 23 साल 112 दिन की उम्र में आईपीएल में कप्तानी करने का रिकॉर्ड बनाया था. सुरेश रैना ने धोनी की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व किया था.
04. रियान पराग
भारत के युवा बल्लेबाज रियान पराग इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. रियान पराग ने साल 2025 में आईपीएल में 23 साल 133 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की टीम का नेतृत्व किया है. रियान पराग ने संजू सैमसन की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाली.
05. श्रेयस अय्यर
भारत के श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. श्रेयस अय्यर ने साल 2018 में 23 साल 142 दिन की उम्र में पहली बार आईपीएल में कप्तानी की थी. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नेतृत्व किया था.