कोहली, सचिन की राह पर युवराज सिंह, गुरुग्राम में खोला KOCA रेस्तरां, देश-विदेश के व्यंजनों का उठा सकेंगे लुत्फ

युवराज सिंह भी विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की राह पर चलते हुए गुरुग्राम में रेस्तरां खोला है.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 16, 2025 8:00 PM IST

Yuvraj Singh open Restaurant: भारतीय टीम के कई दिग्गज क्रिकेटर हैं जो क्रिकेट के साथ-साथ कई अलग बिजनेस करते हैं. इनमें रेस्तरां का बिसनेस करने वाले कई बड़े नाम शामिल हैं. विराट कोहली,सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज रेस्तरां चलाते हैं अब इन दिग्गजों की लिस्ट में भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का भी नाम जुड़ गया है.

क्रिकेट के मैदान में बल्ले से धमाल मचाने वाले युवराज ने अब किचन की दुनिया में कदम रखा है। हाल ही में उन्होंने गुरुग्राम में अपना पहला रेस्तरां खोला है.

युवराज सिंह के इस रेस्तरां का नाम KOCA है. जिसका मतलब Kitchen of Celebrated Arts है. लोगों को पूरा भरोसा है कि युवराज क्रिकेट की तरह इस बिजनेस में भी काफी सफल होंगे.

यह रेस्तरां गुरुग्राम के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है और ‘गोल्फ एवेन्यू 42’ हाई-स्ट्रीट मार्केट में दो मंजिलों में फैला हुआ है. करीब 4,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.

युवराज सिंह के रेस्तरां में देशी और विदेशी दोनों तरह के कई सारे व्यंजनों का स्वाद फैंस चख सकते हैं. युवराज का यह रेस्तरां इन दिनों काफी चर्चा में भी है.

युवराज सिंह का मानना है कि सिर्फ अच्छा माहौल ही नहीं, बल्कि शानदार खाना भी किसी भी जगह की असली पहचान होता है. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग यहां आकर कहें कि खाना लाजवाब था न कि सिर्फ ये कि जगह अच्छी थी.”