3 फ्रैक्चर, दर्द में रोना...इतनी तकलीफ में चहल ने खेला IPL 2025, आरजे महवश ने किया चौंकाने वाला खुलासा

आईपीएल 2025 के समापन के बाद पंजाब किंग्स के स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आईपीएल के दौरान चहल काफी दर्द में थे.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 5, 2025 11:41 PM IST

आईपीएल 2025 युजवेंद्र चहल के लिए मिलाजुला रहा. चहल ने लीग में हैट्रिक भी झटका था. हालांकि चोट की वजह से वह पंजाब किंग्स के लिए कुछ मैच नहीं भी खेल पाए थे. अब आईपीएल के समापन के बाद युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने बड़ा खुलासा किया है.

आईपीएल 2025 में 3 जून को पंजाब किंग्स को फाइनल में आरसीबी द्वारा 6 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पंजाब की हार के बाद आरजे महवश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर की है.

महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा, टीम के कई खिलाड़ी और युजवेंद्र चहल की फोटो शेयर की. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ही महवश ने बताया कि चहल आईपीएल 2025 के दौरान काफी दर्द में थे.

महवश ने बताया कि आईपीएल में युजवेंद्र चहल 3 फ्रैक्चर के साथ खेल रहे थे. अपने स्पेशल पोस्ट में आरजे महवश ने लिखा, 'वे आखिरी मैच तक रुके रहे और लड़ाई की. उनकी पसली दूसरे मैच में ही टूट गई थी और बाद में उनकी बॉलिंग फिंगर भी टूट गई थी. ये इंसान पूरे सीजन में 3 फ्रैक्चर के साथ खेला.'

आरजे महवश ने चहल को लेकर आगे लिखा, 'हम सभी ने उन्हें लीग के दौरान दर्द में चिल्लाते देखा और रोते हुए बी देखा. चहल ने फिर भी हार नहीं मानी. क्या वॉरियर स्पिरिट है तुम्हारी. टीम ने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी. इस सीजन टीम का सपोर्टर होना एक सम्मान की बात थी.'

पंजाब किंग्स की टीम 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि टीम खिताब से एक कदम दूर रह गई. पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट अपने नाम किए.