IPL 2024 : मुंबई और हैदराबाद के मैच में बने कई रिकॉर्ड, आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बनी हैदराबाद

मुंबई और हैदराबाद के मैच में बने कई रिकॉर्ड, आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बनी हैदराबाद . वही मुंबई इंडियंस की टीम ने भी दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है.

By Bhaskar Tiwari Last Updated on - April 10, 2024 2:35 PM IST
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. मुंबई ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया . पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 277 रन बना डाले. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरो में 246 रन ही बना सकी  जिसके साथ ही 31 रन से मुंबई मैच हार गई. हेनरिन क्लासेन और अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली जिसके वजह से हैदराबाद की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच सकी. हैदराबाद की टीम ने इस मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला.