Champions Trophy: 471 दिन बाद लगा जख्म पर मरहम, अब जाकर आई दिल को तसल्ली
Australia को Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में हराकर Team India ने Final में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ने इस जीत के साथ 471 दिन पहले वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेते हुए जख्मों पर मरहम लगाया है.