दिल्‍ली के खिलाफ जीत दर्ज कर टॉप पर पहुंचना चाहेगी चेन्‍नई

दोनों टीमों के एक समान 16-16 अंक हैं।

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 30, 2019 6:38 PM IST
[videourl mediaid="0iAXRIXv" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/30/CSK%20VS%20DC.mp4"] इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में इस सीजन की दो शानदार टीमों के बीच टॉप पर बने रहने की जंग होगी। दिल्ली इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है और चेन्नई को हटाकर ही उसने यह स्थान हासिल किया था। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जाना है। इस सीजन में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुकाबला बराबरी का होने वाला है। दिल्ली और चेन्नई की टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। दोनों ही टीमों ने अब तक 12-12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनको 8 में जीत तो 4 मैच में हार मिली है। दोनों के पास 16 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली पहले स्थान पर है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। अब चेन्नई के लीग चरण में केवल दो मैच बचे हैं और उसकी निगाह इनमें जीत दर्ज करने पर है ताकि वह मजबूत आत्मविश्वास के साथ क्वालीफायर खेलने के लिए उतरे। धोनी बीमार होने की वजह से पिछले मैच में नहीं खेले थे लेकिन दिल्ली के मैच से पहले उनके पूरी तरह फिट होकर वापसी करने की उम्मीद है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा के भी पूरी तरह स्वस्थ होकर वापसी करने की उम्मीद है।