Video: हैदराबाद की कोलकाता पर एकतरफा जीत

हैदराबाद की ओर से जॉनी बेयरस्‍टो ने 43 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेली

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 21, 2019 10:14 PM IST
[videourl mediaid="GONJRcrb" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/21/SRH%20VS%20KKR.mp4"] हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में मेजबान हैदराबाद ने कोलकाता पर नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। जीत के नायक खलील अहमद, जॉनी बेयरस्‍टो और डेविड वार्नर रहे। बेयरस्‍टो ने 43 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेली तो उनके साथी सलामी बल्‍लेबाज  वार्नर ने 38 गेंद पर 67 रन बनाए। इससे पहले खलील अहमद ने तीन विकेट निकाल कोलकाता को बड़ा स्‍कोर बनाने से रोक दिया। कोलकाता ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निधारित 20 ओवरों में 159/8 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान हैदराबाद ने पांच ओवर पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। कोलकाता की तरफ से सलामी बल्‍लेबाज क्रिस लिन ने 47 गेंद पर 51 रन की  पारी खेलकर टीम को 159/8 तक पहुंचाया था। 160 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान डेविड वार्नर और जाॅनी बेयरस्‍टो ने हैदराबाद को इस सीजन में एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़े। इस दौरान दोनों बल्‍लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किए।