VIDEO: बैंगलुरू को हराकर दिल्‍ली ने बनाई प्‍लेऑफ में जगह

फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली ने 16 रन से मैच में जीत दर्ज की।

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 28, 2019 10:54 PM IST
[videourl mediaid="CF5nxjbG" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/28/373aea0c346d7e6249ef2de0a9eb2515.mp4"] दिल्‍ली ने आईपीएल के 46वें मुकाबले में बैंगलुरू को 16 रन से हराकर प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली है।  मौजूदा सीजन में दिल्‍ली की 12 मैचों में ये आठवीं जीत है। दिल्‍ली 2012 के बाद पहली बार प्ले ऑफ में पहुंचने में सफल रही है।