×

टी20 विश्व कप 2016: सुपर-10 राउंड खत्म, अब सेमीफाइनल की बारी

पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला इंग्लैंड से होगा तो दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ दो-दो हाथ करेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Published: Mar 29, 2016, 11:49 AM (IST)
Edited: Mar 29, 2016, 11:49 AM (IST)

पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तो दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का सामना करेगी © Getty Images
पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तो दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का सामना करेगी © Getty Images

टी 20 विश्व कप 2016 में सुपर 10 राउंड खत्म हो चुका है और अब 30 मार्च से नॉकआउट राउंड की शुरूआत होगी। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और भारत ने जगह बना ली है। लेकिन यहां से मुकाबला और भी कठिन होगा। किसी भी टीम के पास जीत के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा। हारने वाली टीम बोरिया बिस्तर सिमट जाएगा। ऐसे में चारों टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने को तैयार हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तो दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का सामना करेगी। ALSO READ: वो दो ओवर और विराट कोहली ने बदल दिया मैच का रुख

बात करें चारों टीमों के प्रदर्शन की तो न्यूजीलैंड की टीम अभी तक टी20 विश्व कप 2016 में अभी तक अजेय बनी हुई है। उसने अपने चारों मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमों ने 4 मुकाबलों में 3 में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड ने भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हरा कर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। इसी ग्रुप में भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वेस्टइंडीज की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई। वेस्टइंडीज टीम ने इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को मात दी लेकिन उस अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी। ALSO READ: टी20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं युवराज सिंह

TRENDING NOW

इंग्लैंड ने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलने के बाद शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और अफगानिस्तान को हरा कर सेमीफाइनल का सफर तय किया। लेकिन अब यहां से चारों टीमें एक लेवल पर आ गई। यहां से किसी भी टीम के लिए ना तो अंकों का कोई महत्व है ना ही रन रेट का। यहां से टीमों के पास सिर्फ दो विकल्प होंगे जीत या हार। ये चारों टीमें खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित कर ही विश्व कप का खिताब हथिया सकती हैं। ऐसे में दर्शकों को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है।