×

टी20 विश्वकप के पहले श्रीलंका करेगी भारत का दौरा

दोनों टीमों के बीच पहला मैच पुणे में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 21, 2016, 10:56 AM (IST)
Edited: Jan 21, 2016, 10:56 AM (IST)

श्रीलंका टीम फरवरी में 3 टी20 मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी © AFP
श्रीलंका टीम फरवरी में 3 टी20 मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी © AFP

श्रीलंका अगले महीने फरवरी में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेने के लिए भारत का दौरा करेगी। यह सीरीज आगामी टी20 विश्व कप के पहले दोनों टीमों  की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए आयोजित की जा रही है। गौरतलब है कि टी20 विश्व कप इसी साल मार्च-अप्रैल में भारत में आयोजित किया जा रहा है। विश्व कप के ठीक पहले होने वाली इस सीरीज में भारत-श्रीलंका तीन टी20 मैच खेलेंगे। भारत-श्रीलंका के मध्य पहला टी20 9 फरवरी को पुणे में खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को बताया, “बीसीसीआई ने फरवरी 2016 में खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों के लिए वेन्यूज की घोषणा कर दी है,  टी20 विश्व कप 2016 के  पहले  ये मैच खेले जाएंगे। श्रीलंका ये  टी20 विशाखापत्तनम, पुणे और दिल्ली में खेलेगी।” भारत-बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा वनडे स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें।

TRENDING NOW

उन्होंने आगे बताया, श्रीलंका भात के साथ 3 टी20 मैच खेलेने के लिए फरवरी में एशिया कप और टी20 विश्व कप के पहले दौरा करेगी। भारत वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे श्रृंखला खेलने में व्यस्त है। भारत ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार वनडे मैचों में शिकस्त झेलते हुए 0-4 से पिछड़ गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य सीरीज का पांचवा और आखिरी वनडे 23 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा। अगर भारत को सीरीज क्लीन स्विप होने से बचानी है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। जिसका समापन 31 जनवरी को होगा।