Bharat Malhotra
Bharat Malhotra अभी cricketcountry.com/hi की टीम की अगुआई कर रहे हैं. भारत के पास डिजिटल मीडिया का 16 साल का अनुभव है. करियर की विधिवत शुरुआत आईपीएल 2008 के साथ हुई. तब से कुछ ब्रेक के साथ आईपीएल और क्रिकेट से नाता जुड़ा हुआ है. आईपीएल न्यूज ऑनलाइन के साथ काम करने के बाद हिंदीलोक के लिए काम किया. इसके बाद प्लानमैन मीडिया की द संडे इंडियन मैगजीन की हिंदी वेबसाइट को लीड किया. दैनिक जागरण की हेल्थ वेबसाइट ओन्ली माई हेल्थ के बाद सफर 2 साल से ज्यादा चला. इस साइट को हेल्थ के क्षेत्र की नंबर वन वेबसाइट बनाने में अहम भूमिका निभाई। यहां संपादकीय के साथ-साथ प्रॉडक्ट, तकनीक और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के क्षेत्र में भी सहयोग दिया. फरवरी 2015 में नवभारत टाइम्स डॉट इन से जुड़ा. कुछ समय सेंट्रल डेस्क पर काम करने के बाद सात साल से अधिक समय तक खेल की टीम की अगुआई की. इस दौरान क्रिकेट और फीफा वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, ओलिंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे बड़े आयोजनों में टीम की अगुआई की. twitter- https://twitter.com/bharatmalhotra