तीसरे टी20 में भारतीय जीत के 5 कारण
अश्विन की फिरकी ने भारतीय जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की

भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ भारत ने टी20 क्रिकेट की नंबर एक टीम का खिताब भी बचा लिया। तीसरे टी20 मुकाबले में धोनी के धुरंधरों ने लंकाई शेरों को खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की। इस जीत के बाद भारतीय टीम आगामी एशिया कप में बढ़े हुए मनोबल के साथ जाएगी। आइए जानते है कि तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऐसा क्या किया जो उसके जीत का कारण बनी।
1. श्रीलंकाई टॉप आर्डर का रन ना बना पानाः
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टॉप आर्डर ताश के पत्तो की तरह भहरा गई। श्रीलंका ने अपने शुरूआती 5 विकेट मात्र 21 रन पर गंवा दिये। इसके बाद उनका मैच में वापस आना असंभव सा हो गया। ALSO READ: भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी20 का फुल स्कोरकार्ड
2.अश्विन की अबूझ पहेली:
भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए। अश्विन ने पूरी सीरीज में लंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया। तीसरे मैच में तो उनकी गेंद मानो जैसे श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पल्ले ही नहीं पड़ रही थी। अश्विन ने इस मुकाबले में ना सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि विकेट भी चटकाए। अश्विन ने 4 ओवर के अपने कोटे में सिर्फ 8 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। अश्विन ने मैच के पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके बाद तो भारतीय शेरों ने लंकाई शेरों को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया। अश्विन निरोशन डिकवेला, तिलकरत्ने दिलशान, दिनेश चंडीमल और असेला गुणारत्ने को आउट किया।
3. कामयाब रणनीतिः
धोनी ने श्रीलंकाई शेरों को परास्त करने के लिए स्पिन का जाल एक बार और फेंका और ये रणनीति काम कर गई। अश्विन ने पहले ही ओवर में दिलशान और डिकवेला को आउट कर श्रीलंकाई टीम को दबाव में ला दिया। अपने दूसरे ओवर में उन्होने चंडीमल को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा जडेजा ने अपनी फिरकी में शानका को फंसा लिया तो रैना ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाकर श्रीलंका के लोवर आर्डर को तहस नहस कर दिया। ALSO READ: सचिन से आगे निकले एडम वोजेस
4. शानदार फील्डिंगः
भारतीय टीम की फील्डिंग स्तर काफी ऊपर पहुंच चुका है इसका प्रदर्शन भारतीय फील्डरों ने तीसरे टी20 मुकाबले में दिखाया। जडेजा ने जिस तरह से प्रसन्ना को रन आउट किया वो काबिलेतारीफ रहा। विकेटों के पीछे धोनी की फूर्ती का कोई जवाब नहीं था। डिकवेला को उन्होने बड़े ही आराम से स्टंप आउट किया। मैदानी फील्डिंग में रैना और जडेजा का कोई तोड़ नहीं था।
5. शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की साझेदारीः
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा को जल्दी खो दिया। इसके बाद भारतीय टीम 1-2 विकेट और खो देती तो मुश्किल में पड़ सकती थी। लेकिन शिखर धवन ने पिछले मैच के अपने फॉर्म को जारी रखते हुए अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर भारत को और कोई नुकसान नहीं होने दिया। धवन ने 46 रन की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। रहाणे ने भी दूसरे छोर पर धवन का साथ निभाते हुए नाबाद 22 रन बनाए।