×

एडम वोग्स ने पीछे छोड़ा सचिन को

सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने कॅरियर की 80 पारियों में 99.94 की औसत से रन बनाए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 14, 2016 4:37 PM IST

एडम वोग्स © Getty Images
एडम वोग्स © Getty Images

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडम वोग्स ने इसके साथ ही अपना औसत 100 के पार कर लिया है और उन्हें क्रिकेट के नए ‘डॉन’ का नाम दे दिया गया है। क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने कॅरियर की 80 पारियों में 99.94 की औसत से रन बनाए थे।उन्होंने वर्ष 1948 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वोग्स ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 176 रनों पर नाबाद रहते हुये अपनी 19वीं टेस्ट पारी में ही 100.33 का औसत बना लिया। 36 वर्षीय वोग्स अपनी पिछली तीन पारियों में शतक जड़ चुके हैं। ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने लिया संन्यास!

जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर में टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: नाबाद 269 और नाबाद 106 रन शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में नाबाद 176 रनों पर खेल रहे वोग्स पिछली बार अपने आउट होने के बाद से 551 रन बना चुके हैं। ये भी पढ़ें: अरेबियन्स ने लिओ लॉयन्स को हराकर एमसीएल खिताब किया अपने नाम

इससे पहले बिना आउट हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने साल 2004 में नाबाद 241, 60, 194 और 2 रनों की पारी खेल कर 497 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 140 रनों की पारी खेलने और वोग्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 168 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने कहा ‘‘इस समय वोग्स का औसत डॉन ब्रेडमैन से भी अधिक है इसलिए मैं अगर उनको ‘सर वोग्स’ कहूं तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।’’