विश्‍व कप में हैट्रिक लेने वाले न्‍यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने ट्रेंट बोल्‍ट

विश्‍व कप के इतिहास में ट्रेंट बोल्‍ट ने हैट्रिक लेने वाले 10वें गेंदबाज बने।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - June 30, 2019 12:46 AM IST

ट्रेंट बोल्‍ट शनिवार को विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि आईसीसी विश्व कप-2019 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हासिल की। साथ ही वह विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं। विश्व कप में अभी तक कुल 11 हैट्रिक लगी हैं, जिनमें से दो हैट्रिक श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने लगाई हैं।

बोल्‍ट की यह हैट्रिक इस विश्व कप में दूसरी हैट्रिक है। उनसे पहले भारत को मोहम्मद शमी 22 जून को साउथपम्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लगा चुके हैं।

Powered By 

बोल्‍ट ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पहले सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (88) को आउट किया और फिर अगली दो गेंदों पर क्रमश: मिशेल स्टार्क और जेसन बेहरनडाेर्फ को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

यह बोल्‍ट की दूसरी हैट्रिक भी है। वह पाकिस्तान के खिलाफ सात नवंबर 2018 को वनडे में अपनी पहली हैट्रिक लगा चुके हैं। तब उनके शिकार फखर जमां, बाबर आजम और मोहम्मद हफीज हुए थे।

शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी, फिर अफताब आलम और फिर मुजीब उर रहमान को आउट कर अपने वनडे करियर की पहली हैट्रिक लगाई।

शमी से पहले 1987 में चेतन शर्मा ने भारत के लिए विश्व कप में पहली हैट्रिक लगाई थी। इत्तेफाक से चेतन विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। उनके बाद 12 साल बाद पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 1999 में इंग्लैंड में ही खेले गए विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी।

दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप में दो हैट्रिक लगीं थीं। श्रीलंका के चामिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ और ब्रेट ली ने केन्या के खिलाफ हैट्रिक लगाई थीं। वेस्टइंडीज में 2007 में खेले गए विश्व कप मे लसिथ मलिंगा ने अपनी पहली हैट्रिक ली थी। उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की थी।

मलिंगा ने 2011 में भी हैट्रिक ली थी, लेकिन इस बार सामने केन्या थी। इसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के केमर रोच ने भी नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी।