×

लगातार पांचवें महिला वर्ल्ड टी20 फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया

साल 2009 में खेले गए पहले टूर्नामेंट को छोड़ दें तो कंगारू टीम हर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 23, 2018, 10:33 AM (IST)
Edited: Nov 23, 2018, 10:33 AM (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के पहले सेमीफाइनल में धमाकेदार खेल दिखाते हुए मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज पर 71 रन की जीत के साथ पांचवीं बार फाइनल में कदम रखा। ऑस्ट्रेलिया एक मात्र टीम है जिसने इसे लगातार तीन बार अपने नाम किया है।

सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज को महज 71 रन पर ढेर कर मुकाबला 71 रन से अपने नाम किया। एलीसा हेली ने सबसे अधिक 46 रन बनाए जबकि कप्तान मेग लानिंग 31 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पैरी, डेलिसा किमिंस और एश्ले गार्डनर ने दो-दो विकेट हासिल किए।

लगातार पांचवें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टी20 का खिताब सबसे ज्यादा तीन बार अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया का यह लगातार पांचवां फाइनल होगा। साल 2009 में खेले गए पहले टूर्नामेंट को छोड़ दें तो कंगारू टीम हर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।

लगातार तीन बार जीता खिताब

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टूर्नामेंट पर सबसे ज्यादा तीन बार कब्जा जमाया है। 2010 में वर्ल्ड टी20 फाइनल खेलना वाली ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल पहला खिताब हासिल किया था। इसके बाद लगातार दो बार 2012 और 2014 में टूर्नामेंट जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व चैंपियन बनीं।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हरा जीता खिताब

TRENDING NOW

साल 2010 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट हराकर पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया। साल 2012 में इंग्लैंड पर 4 विकेट जबकि 2014 में 6 विकेट से जीत दर्ज कर खिताबी हैट्रिक पूरा किया। पिछली बार खेले गए विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।