This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
लगातार पांचवें महिला वर्ल्ड टी20 फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
साल 2009 में खेले गए पहले टूर्नामेंट को छोड़ दें तो कंगारू टीम हर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।
Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 23, 2018, 10:33 AM (IST)
Edited: Nov 23, 2018, 10:33 AM (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के पहले सेमीफाइनल में धमाकेदार खेल दिखाते हुए मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज पर 71 रन की जीत के साथ पांचवीं बार फाइनल में कदम रखा। ऑस्ट्रेलिया एक मात्र टीम है जिसने इसे लगातार तीन बार अपने नाम किया है।
सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज को महज 71 रन पर ढेर कर मुकाबला 71 रन से अपने नाम किया। एलीसा हेली ने सबसे अधिक 46 रन बनाए जबकि कप्तान मेग लानिंग 31 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पैरी, डेलिसा किमिंस और एश्ले गार्डनर ने दो-दो विकेट हासिल किए।
A fifth consecutive #WT20 final for Australia awaits as Alyssa Healy claims a fourth Player of the Match award in a huge win. Full scorecard: https://t.co/hzklkw6KD1 #WIvAUS pic.twitter.com/GQtT2VikXv
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2018
लगातार पांचवें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टी20 का खिताब सबसे ज्यादा तीन बार अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया का यह लगातार पांचवां फाइनल होगा। साल 2009 में खेले गए पहले टूर्नामेंट को छोड़ दें तो कंगारू टीम हर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।
Just moments after helping guide Australia to a fifth successive #WT20 Final, @ElyseVillani and Sophie Molineux had @CollingwoodFC on their minds pic.twitter.com/NTfPnslbOr
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 23, 2018
लगातार तीन बार जीता खिताब
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टूर्नामेंट पर सबसे ज्यादा तीन बार कब्जा जमाया है। 2010 में वर्ल्ड टी20 फाइनल खेलना वाली ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल पहला खिताब हासिल किया था। इसके बाद लगातार दो बार 2012 और 2014 में टूर्नामेंट जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व चैंपियन बनीं।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हरा जीता खिताब
TRENDING NOW
साल 2010 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट हराकर पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया। साल 2012 में इंग्लैंड पर 4 विकेट जबकि 2014 में 6 विकेट से जीत दर्ज कर खिताबी हैट्रिक पूरा किया। पिछली बार खेले गए विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।