एक भी मैच नहीं जीता... प्लेऑफ में हार्दिक के लिए बड़ी दिक्कत होने वाली है

Hardik Pandya की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में तो पहुंच गई है. लेकिन उसके लिए परेशानी अभी बाकी है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - May 27, 2025 1:37 PM IST

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच गई थी. लेकिन अपने आखिरी लीग मैच में उसे पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टीम अब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर ही रहेगी. यानी आगे बढ़ने के लिए उसे एलिमिनेटर में जीत हासिल करनी होगी. और मुंबई के लिए आगे का रास्ता थोड़ा मुश्किल ही नजर आता है. और अगर आप मुंबई इंडियंस के फैन हैं तो इस सीजन में उसके साथ क्वॉलिफाइ करने वाली टीमों को देखकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है.

8 मैच जीते मुंबई इंडियंस की टीम ने
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम ने 14 में से 8 मैच जीते और उसके 16 अंक रहे. और टीम ने खराब शुरुआत के बाद भी प्लेऑफ में जगह बनाई. लेकिन मुंबई की टीम के लिए परेशानी यह है कि जब भी वह एलिमिनेटर में पहुंची है तो कभी फाइनल तक नहीं पहुंची. चार में से दो बार वह एलिमिनेटर मुकाबला हारी है और दो बार दूसरे क्वॉलिफायर में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

Powered By 

पर बात यहीं खत्म नहीं होती. मुंबई ने आईपीएल 2025 में अपने 8 मैच जिन भी टीमों के खिलाफ खेले हैं उनमें से कोई भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. उसने चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ही मैच जीते.

वहीं प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी टीमों – गुजरात टाइटंस (दो बार), पंजाब किंग्स (एक बार) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (एक बार) के खिलाफ उसे एक बार भी जीत नहीं मिली. मुंबई के ग्रुप में हैदराबाद, गुजरात, दिल्ली और लखनऊ की टीमें थीं. यानी इनके खिलाफ उसने दो-दो मैच खेले. वहीं दूसरे ग्रुप में सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसने दो मैच खेले वहीं बाकी टीमों के खिलाफ उसके एक-एक मुकाबले हुए.

एलिमिनेटर में खेलेगी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस को 30 मई को एलिमिनेटर मैच खेलना है. उसका यह मैच गुजरात टाइटंस या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा. अगर 27 मई को आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में बेंगलुरु की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देती है तो वह टॉप 2 में पहुंच जाएगी. और पिर गुजरात जो 18 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहेगी वह मुंबई के खिलाफ खेलेगी. वहीं अगर लखनऊ की फ्रैंचाइजी जीतती है तो फिर बेंगलुरु के 17 अंक रह जाएंगे और वह नंबर तीन पर रहेगी. ऐसे में मुंबई का एलिमिनेटर मैच उसके खिलाफ होगा.