जीत का चौका लगाकर भी, चूके मौका- दिल्ली के नाम अनचाहा रिकॉर्ड- अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी

दिल्ली कैपिटल्स ने जब सीजन की शुरुआत की थी तो लग रहा था कि इस बार टीम नए कप्तान और कोचिंग स्टाफ के साथ बेहतर खेल दिखाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले चार मैच जीते. और अच्छे फॉर्म में होने के संकेत दिए. पहले छह में से टीम ने पांच मैच जीते थे. और लेकिन अगले सात मुकाबलों में वह सिर्फ एक ही मैच जीत सकी. और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - May 22, 2025 6:49 AM IST

दिल्ली की टीम ने जब आईपीएल 2025 की शुरुआत की तो चाल-ढाल, रंग-ढंग सब बदला हुआ था. जीत पर जीत हासिल कर टीम जीत के रथ पर सवार थी. लेकिन सीजन खत्म होते-होते कहानी वही हो गई. दिल्ली की टीम प्लेऑफ से बाहर थी. और सीजन के पहले चार मैच लगातार जीतने के बाद भी दिल्ली का नाम अंतिम चार में नहीं था.

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने उसे 59 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ चारों टीमें तय हो गईं. इस हार के बाद दिल्ली की टीम के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. दिल्ली इतिहास की पहली टीम बन गई जिसने आईपीएल सीजन के पहले चारों मैच जीते और फिर प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई.

Powered By 

इसे भी पढ़ें- MI VS DC: वानखेड़े में रोहित शर्मा ने फैंस को किया निराश, दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

दिल्ली ने सीजन की शुरुआत बहुत अच्छी की थी. अपने पहले छह में से उसने पांच मैच जीते थे. उसने करीबी मैच जीते थे. और लग रहा था कि इस बार दिल्ली भी पंजाब की तरह कुछ खास करेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उसे एक विकेट से जीत मिली थी. और फिर राजस्थान रॉयल्स को उसने सुपर ओवर में हराया था. किस्मत भी दिल्ली के साथ लग रही थी.

हालांकि, उसके बाद टीम पटरी से ऐसी उतरी कि अब वह अंतिम चार से बाहर है. अगले सात में से टीम ने सिर्फ एक मैच जीता. दिल्ली के नाम अब ऐसा रिकॉर्ड है जो कोई भी टीम नहीं बनाना चाहेगी. उसने अपने पहले चार मैच जीते और फिर भी वह अंतिम चार में नहीं है.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली को हर हाल में जीत हासिल करनी थी. लेकिन मुंबई को उसके घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर हराना आसान नहीं था. और दिल्ली से यह हो भी नहीं सका. 181 रन के टारगेट के जवाब में दिल्ली की टीम 121 रन ही बना सकी. दिल्ली की टीम अब पांचवें स्थान पर है. उसका एक मैच बाकी है. पंजाब किंग्स के खिलाफ 24 मई को वह सीजन का आखिरी मुकाबला खेलेगी. और उस मैच से प्लेऑफ की टीमों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई की टीमें अब प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं.

दिल्ली की टीम हालांकि इस मैच में अक्षर पटेल के बिना उतरी थी. और कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे थे. दिल्ली ने अपना आखिरी मैच 22 अप्रैल को जीता था. तब उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया था.

इसे भी पढ़ें- IPL 2025: कुलदीप यादव के नाम बड़ी उपलब्धि, हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा

सीजन में दिल्ली की टीम के खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह उसके बल्लेबाजों का योगदान देना नहीं रहा. सिर्फ दो बल्लेबाज ही 300 से ज्यादा रन बना सके. अभिषेक पोरेल ने 301 और केएल राहुल ने 504 रन बनाए. हालांकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 282 रन बनाए. लेकिन यह काफी नहीं रहा. इस मैच में मिशेल स्टार्क भी टीम के साथ नहीं थे. वह भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच जब आईपीएल को एक सप्ताह के लिए रोका गया तब अपने देश लौट गए थे.

दिल्ली को उम्मीद थी कि वह 2021 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. तब वह टेबल में टॉप पर रही थी. लेकिन एक बार फिर दिल्ली का दिल टूट गया.