हार्दिक पांड्या ने झटके 5 विकेट, आलोचकों को दिया करारा जवाब

हार्दिक ने ट्रेंड ब्रिज टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटकर इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 19, 2018 10:09 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पांच विकेट झटकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। हार्दिक ने ट्रेंड ब्रिज टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटकर इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर , भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज माइकल होल्डिंग ने पांड्या की कड़ी आलोचना की थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम को एक के बाद एक लगातार झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया।

Powered By 

रूट, बेयरस्टो और वोक्स को भेजा वापस

पांड्या ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 16 रन पर स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। दूसरे टेस्ट में 93 रन की पारी खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो को भी राहुल के हाथों ही कैच करवा पवेलियन भेजा। क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवाया। रूट, बेयरस्टो और वोक्स तीनों ही बल्लेबाज ऐसे हैं जो टीम का काम बिगाड़ सकते थे।

हार्दिक पांड्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में 66 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इस पारी में पांड्या ने 6 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।