×

लगातार 10 अच्छे ओवर नहीं कर सकते हार्दिक पांड्या: आशीष नेहरा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज नेहरा का मानना है कि पांड्या को प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 11, 2018 2:56 PM IST

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि भारत के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है और ईशांत शर्मा को पहले टेस्ट में इसकी अगुवाई करते देखकर अच्छा लगा। ईशांत ने बर्मिंघम में पहले टेस्ट में सात विकेट लिए हालांकि भारत को 31 रन से हार झेलनी पड़ी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rishabh-pant-might-get-test-debut-in-3rd-test-against-england-at-nottingham-says-sunil-gavaskar-734466″][/link-to-post]

नेहरा ने कहा, ‘‘हमारे पास कई विकल्प है लेकिन सबसे अहम बात गुणवत्ता है। हमारे पास छह सात तेज गेंदबाज हैं और एक या दो बैंच पर भी है जो कि बेहतरीन हैं। पहले टेस्ट में हमने 20 विकेट लिए और ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज को अगुवाई करते देखकर अच्छा लगा।’’

नेहरा ने कहा, ‘‘मोहम्मद शमी चोटिल था और वापसी करना आसान नहीं होता लेकिन उसने शानदार गेंदबाजी की। उमेश यादव काफी प्रतिभाशाली है। जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वनडे में भुवनेश्वर कुमार नंबर एक गेंदबाज है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज भी पीछे नहीं है। दोनों भारत ए टीम का हिस्सा रहे हैं और मैने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भी उन्हें देखा है। दोनों काफी प्रतिभाशाली हैं। हमारे पास इस दौरे पर काफी अनुभवी गेंदबाजी अटैक है।’’

भारतीय टीम के पांचवें गेंदबाज नहीं हैं हार्दिक पांड्या

नेहरा ने कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाज के तौर पर निखरे हें लेकिन अभी भी उन्हें सहारे की जरूरत है।उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वो टेस्ट या टी20 या वनडे में पांचवें गेंदबाज के रूप में उतरता है तो उसे सहारे की जरूरत होती है। वो ऐसा गेंदबाज नहीं है जो दस ओवर लगातार निरंतरता के साथ गेंदबाजी नहीं कर सकता हो। कभी कभी हमारे पास छह बल्लेबाज होते हैं लेकिन कोई भी गेंदबाजी नहीं करता है। हार्दिक ने अच्छा काम किया है, उसके प्रदर्शन में सुधार है लेकिन वो अब तक लेकिन वो इस तरह कि स्थिति तक नहीं पहुंचा है जहां वो 50 ओवर में आपका पांचवां गेंदबाज हो।”

नेहरा ने आगे कहा, “लेकिन लीड्स में, कप्तान विराट कोहली ने उसे शार्दुल ठाकुर से पहले नई गेंद थमाई थी, इसलिए कप्तान उस पर भरोसा दिखा रहा है। बतौर गेंदबाज वो सुधर रहा है लेकिन अब भी लंबा रास्ता तय करना है और आप निश्चित तौर पर नहीं कर सकते कि वो आपका पांचवां गेंदबाज है।”

2019 विश्व कप में भुवनेश्वर, बुमराह की जगह पक्की

TRENDING NOW

भारत-इंग्लैंड की रोमांचक टेस्ट सीरीज की चर्चा के बीच नेहरा जी ने 2019 विश्व कप की बात भी की। पूर्व क्रिकेटर ने भारत को विश्व कप का प्रबल दावेदार बताया। उन्होंने कहा, “हमारे पास भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह है, वो वनडे-टी20 के नंबर एक गेंदबाज हैं। तीसरा मुझे लगता है कि उमेश यादव है लेकिन आपको चौथे और पांचवें की तलाश करनी होगी। विश्व कप अभी एक साल बाद है। हमारे पास काफी रिसोर्स है और मुझे लगता है कि जहां विश्व कप की बात आती है टीम इंडिया प्रबल दावेदार है। हमारे पास कई विकल्प हैं लेकिन भुवी और बुमराह निश्चित हैं।”