सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर ने बनाए ऐसे रिकॉर्ड जो 'विराट कोहली', 'सचिन तेंदुलकर' भी नहीं बना पाए

हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए

By Manoj Shukla Last Updated on - July 20, 2017 9:34 PM IST
हरमनप्रीत कौर © Getty Images
हरमनप्रीत कौर © Getty Images

आईसीसी महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने 171* रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। कौर ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड तोड़े। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतक जड़ा। बेहद दबाव भरी स्थिति में बल्लेबाजी करने आईं कौर ने ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाकर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। आइए आपको बताते हैं कि कौर ने इस मैच में कितने रिकॉर्ड बनाए। ये भी पढ़ें: आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं मिताली राज

महिला विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौर ने जैसे 110 रन बनाए वैसे ही वो किसी भी आईसीसी महिला विश्व कप में भारत की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। कौर से पहले ये रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था। मिताली ने इसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी। लेकिन कौर मिताली के उस रिकॉर्ड को तोड़कर उसे अपने नाम कर लिया। मिताली ने इस मैच में 150 से ज्यादा रन बनाए और किसी भी विश्व कप में भारत की तरफ से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं।

Powered By 

विश्व कप नॉक आउट में शतक लगाने वाली दुनिया की दूसरी बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाया वैसे ही वो आईसीसी विश्व कप के किसी भी नॉक आउट में शतक लगाने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बन गईं। कौर से पहले कैरन रॉल्टन ने ही इस कारनामे को अंजाम दिया था। रॉल्टन ने साल 2005 के विश्व कप के फाइनल मुकाबले में नाबाद 107 रनों की पारी खेली थी। रॉल्टन के अलावा कोई भी बल्लेबाज आईसीसी विश्व कप के नॉक आउट में आज तक शतक नहीं जड़ सका था लेकिन कौर ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी बल्लेबाज बन गईं।

विश्व कप के नॉक आउट में 150 रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी: हरमनप्रीत कौर विश्व कप के नॉक आउट में भारत की तरफ से 150 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं। आज तक भारत की पुरुष टीम का भी कोई खिलाड़ी इस कारनामे को अंजाम नहीं दे सका है। भारतीय पुरुष और महिला टीम में कौर इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। कौर के अलावा दुनिया के सिर्फ 6 खिलाड़ी ही आईसीसी नॉक आउट में 150 या इससे बड़ी पारी खेल सके हैं।