×

आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं मिताली राज

मिताली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट होने से पहले 36 रनों की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - July 20, 2017 8:26 PM IST

मिताली राज © Getty Images
मिताली राज © Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। मिताली ने इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्योमॉन्ट को पछाड़कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया। मिताली ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में 32 रन बनाए वैसे ही वो आईसीसी महिला विश्व कप 2017 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप में स्मृति मंधाना का ‘फ्लॉप शो’ जारी, सेमीफाइनल में भी खामोश रहा बल्ला

मिताली ने भारत की तरफ से इस विश्व कप में 8 पारियों में 55.71 की औसत के साथ 392 रन बनाए हैं। मिताली के बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला है। वहीं इस दौरान उन्होंने 70.91 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। मिताली के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टैमी ब्योमॉन्ट हैं। ब्योमॉन्ट ने 8 पारियों में 48.38 की औसत के साथ 387 रन बनाए हैं। ब्योमॉन्ट ने अब तक 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। ब्योमॉन्ट का स्ट्राइक रेट 78.02 का रहा है। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी हैं। पैरी ने 7 पारियों में 91.50 की औसत से 366 रन बनाए हैं। इस दौरान पैरी ने 5 अर्धशतक जडे हैं। जबकि उनके नाम कोई शतक नहीं है। वहीं पैरी का स्ट्राइक रेट 78.71 का रहा है।

TRENDING NOW

हालांकि मिताली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक नहीं जड़ सकीं और 61 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गईं। मिताली ने अपनी पारी में 2 चौके भी जड़े। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच में खबर लिखे जाने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं। आपको बता दें कि जो भी इस मैच को जीतेगा वो फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा।