कैसे शुरू हुई थी मिचेल जॉनसन और विराट कोहली के बीच मैदानी जंग? जानें पूरी इनसाइड स्टोरी
इस आईपीएल में कोहली और जॉनसन के बीच जंग दिलचस्प होने वाली है।

यह बात साल 2014 की है जब फिल ह्यूज के दुखद निधन के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और टेस्ट मैच में जॉनसन ने विराट कोहली का स्वागत झन्नाटेदार बाउंसर गेंद से किया और गेंद कोहली के हैलमेट पर लगी और वह जमीन पर गिर पड़े। इसके तुरंत बाद जॉनसन, कोहली के पास ये देखने के लिए गए कि कहीं उन्हें गंभीर चोट तो नहीं लग गई? इस दौरान दोनों क्रिकेटरों के बीच सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन बाद में सीरीज में जो हुआ उसने इन दोनों के बीच एक अलग प्रकार की प्रतिद्वंदिता को जन्म दिया। भले ही आज जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह कोहली पर तंज कसने से आज भी बाज नहीं आते और हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान भी उन्होंने यही किया। उन्होंने ना ही अपनी विश्व की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की फेहरिस्त में कोहली को जगह दी और बाद में उन्होंने कोहली का मजाक उड़ाते हुए कहा कि विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में विराट कोहली की फॉर्म पूरी तरह से बिगड़ी हुई थी। ये भी पढ़ें: आईपीएल9 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मजबूती और कमजोरी का लेखा जोखा
इसका जवाब विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों में 82 रन ठोंककर दिया और साथ ही ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
कैसे शुरू हुई दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता?: जॉनसन जो आईपीएल के नौंवे संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर खेलेंगे उन्होंने कोहली के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता के बारे में ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ के लिए लिए लिखे एक कॉलम में लिखा है, “हम दोनों में मनमुटाव था और इसकी जड़े 2014 के एडीलेड टेस्ट से जुड़ी हुई हैं। जब मैंने एक गेंद फेंकी और वह सीधे विराट कोहली के शरीर में लगी। मैं उसे वैध्य तरीके से उसे आउट करना चाहता था, लेकिन जो मैंने किया वह उसे पसंद नहीं आया। जब उसने उस मैच की रात को मीडिया में मेरे खिलाफ बयानबाजी की और कहा कि उनके(जॉनसन) मन में मेरे लिए कोई सम्मान नहीं है जिसके बाद मैं वास्तव में गुस्से से भर गया।”
कोहली ने उस घटना को कुछ अलग तरीके से लिया था और उस मैच की शाम को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह बिफर पड़े। उन्होंने मीडिया से कहा था, “ऐसे बहुत कम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिनका मैं सम्मान करता हूं लेकिन एक ऐसा व्यक्ति जो मेरा सम्मान नहीं करता तो मेरे पास भी ऐसा कोई कारण नहीं है कि मैं उसका सम्मान करूं। यह पूरे दिन चलता रहा। वे मुझे बिगड़ा हुआ बदमाश कहते रहे और मैंने कहा ‘हो सकता मैं ऐसा ही हूं, और मैं जानता हूं तुम लोग मुझसे नफरत करते हो।’ मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है, क्योंकि उनके लिए शांत रहना बड़ा कठिन है और मुझे मैदान पर बहस करने में कोई परेशानी नहीं है।” कोहली से इस विवाद के बावजूद जॉनसन ने अपने कॉलम में कोहली की प्रतिस्पर्धी भावना की प्रशंसा की है जो उनके अनुसार हर ऑस्ट्रेलिया को पसंद है।
उन्होंने अपने कॉलम में आगे लिखा है, “विराट एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम में लेना चाहेंगे। वह असली फाइटर हैं और ईमानदारी से कहूं तो वह थोड़ी हमारे जैसे हैं जैसे हम ऑस्ट्रेलियाई टीम में थे। हम मैदान पर काफी सख्त हो जाते हैं और वह बात भी उनमें नजर आती है।” उन्होंने आगे लिखा है, “वह हमारे जैसा खेल खेलते हैं उसका कराण यह है कि कि शायद हम दोनों ने एक दूसरे को गलत तरीके से देखा। अगर मैं इस बात को आराम से निकाल देता तो हम हम खेल को खेलने में एक तरह की योजना के साथ उतरते हैं। वह आक्रामक बल्लेबाज हैं और वह बाउंड्री मारते हैं, जैसा मैंने हमेशा किया है। यही कारण है हम दोनों में अक्सर टकराव हो जाता है। मुझे उनका और उनके रॉयल चैलंजर्स बैगलुरू के टीम मेट्स से सामना करने के लिए इंताजर नहीं हो रहा है।
विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया से स्टीवन स्मिथ ने जबरदस्त शतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में मदद की थी तो कोहली से भारत के लिए भी कुछ ऐसा ही करने की आशा की जा रही थी। लेकिन जॉनसन ने एक तेज पर गेंद पर कोहली को बड़े खूबसूरत अंदाज में आउट करते हुए भारतीय टीम की रही सही कमर को तोड़ दी थी। अब 9 मई को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुकाबला होगा तब एक बार फिर से ये दोनों क्रिकेटर्स एक दूसरे के सामने होंगे और फिर से ये जंग दिलचस्प होगी।