×

आईपीएल9 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मजबूती और कमजोरी का लेखा जोखा

सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में कुछ खास करना चाहेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 7, 2016 5:08 PM IST

डेविड वॉर्नर © Getty Images
डेविड वॉर्नर © Getty Images

पिछले कुछ सीजनों में कुछ खास ना कर पाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार आईपीएल की नीलामी में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को शामिल करते हुए एक बेहतरीन स्कवाड तैयार किया है। 6 फरवरी को बेंगलुरू में हुई नीलामी में कुल 351 खिलाड़ियों की नीलामी हुई जिनमें से कुल 91 खिलाड़ी खरीदे गए। हैदराबाद ने नीलामी में 10 नए खिलाड़ी खरीदे हैं। जिनमें से 6 खिलाड़ियों के लिए उसने एक करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की है। पिछले आईपीएल सीजनों की बात करें तो हैदराबाद की सलामी बल्लेबाजी तो अच्छी थी लेकिन मध्यक्रम में उनके पास कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं था जिनके दमपर वह अच्छी शुरुआत को एक बड़े स्कोर में तब्दील कर पाते। इस बात का ध्यान हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने इस बार खूब रखा है और कई अच्छे और नवोदित क्रिकेटरों को टीम में जगह दी है। तो आइए नजर डालते हैं आईपीएल 2016 की हैदराबाद टीम के स्कवाड पर। ये भी पढ़ें: दिल्ली डेयरडेविल्स, आईपीएल 9(प्रिव्यू): युवाओं के दम पर डीडी प्रस्तुत करेगी दावेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद के पास शीर्ष क्रम में डेविड वॉर्नर, शिखर धवन और केन विलियमसन जैसे बड़े चेहरे मौजूद हैं जो इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। ऐसे में अन्य टीमों के लिए इस तिकड़ी से निपटना कतई आसान नहीं होगा। वहीं मध्यक्रम के लिए युवराज सिंह को टीम में शामिल करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने सोने में सुहागा जैसा काम किया है। बहरहाल युवराज सिंह की फिटनेस पर अभी संशय बरकरार है ऐसे में ये हैदराबाद टीम के लिए एक गहरा धक्का साबित हो सकता है। इनके अलावा टीम में अदित्य तरे, नमन ओझा, के एल राहुल और टी सुमन टीम में शामिल किए गए हैं। इनके टीम में होने से बल्लेबाजी में गहराई नजर आती है। ‘तरे’ घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम की अगुआई करते हैं। सुमन इसके पहले हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं ऐसे में वह घरेलू परिस्थिति में खेलेने का अनुभव इस्तेमाल करने को आतुर होंगे। वहीं मध्यक्रम में ईयोन मॉर्गन, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा टीम को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आईपीएल खिताब दिलवाना चाहेंगे। ये भी पढ़ें: आईपीएल9(प्रिव्यू): जानें, क्या खास है इस बार की टीम मुंबई इंडियंस में?

हैदराबाद ने इस बार गेंदबाजी को ध्यान में रखते हुए भी खरीदारी की है। इस बार उन्होंने टीम में भारतीय टीम के वरिष्ठ तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टीम में शामिल किया है। नेहरा ने हाल ही संपन्न हुए टी20 विश्व कप में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। साथ ही उन्होंने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए यह साबित किया था कि उनमें अभी भी दम बरकरार है। नेहरा पिछले साल आईपीएल में चेन्नई टीम की ओर से काफी प्रभावशाली साबित हुए थे। ऐसे में वह इस बार ट्रेंट बाउल्ट के साथ हैदराबाद की गेंदबाजी की अगुआई करते नजर आएंगे जो हैदराबाद के लिए एक अच्छी बात है।

हैदराबाद के पास घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, लेकिन किन चार विदेशी को अंतिम एकादश में जगह दी जाएगी उनमें सबसे ज्यादा संभावनाएं डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन/मॉर्गन, ट्रेंट बाउल्ट और हेनरिक्स की नजर आती हैं। साल 2013 से आईपीएल में कदम रखने वाली सनराइजर्स हैदराबाद अपने पहले साल में प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन अगले दो सालों में टीम ने कुछ खास नहीं किया। यही कारण है कि टीम ने युवराज और नेहरा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में लेने में दिलचस्पी दिखाई है। जिस तरह से सीनियर व यंग ब्रिगेड का मिश्रण टीम में नजर आता है उससे यही लगता है कि इस सीजन में हैदराबाद टीम कुछ नया करेगी।

TRENDING NOW

2016 आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्कवाड: डेविड वॉर्नर, आशीष रेड्डी, रिकि भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइसेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मॉर्गन, मुस्ताफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, करन शर्मा, बरिंदर स्रान, तिरुमलासेट्टी सुमन, आदित्य तरे, केन विलियमसन, युवराज सिंह।