जानिए, क्यों विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार हैं भारत और इंग्लैंड

इस बार विश्व कप से पहले दिग्गज भारत और मेजबान इंग्लैंड की टीम को खिताब जीतने का बड़ा दावेदार मान रहे हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - May 21, 2019 11:54 AM IST

आईसीसी विश्व कप का आयोजन चार साल में एक बार होता है जहां दिग्गज टीमें अपने आप को सबसे बेहतर साबित करने के लिए एक दूसरे टकराती हैं। इस बार विश्व कप से पहले दिग्गज भारत और मेजबान इंग्लैंड की टीम को खिताब जीतने का बड़ा दावेदार मान रहे हैं। इसके पीछे वजह है पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों का किया गया शानदार प्रदर्शन।

चलिए आंकड़ों के जरिए हम आपको बतातें हैं आखिर क्यों इस बार के विश्व कप में जानकार इंग्लैंड और भारत को सबसे ताकतवर मान रहे हैं।

Powered By 

इंग्लैंड का शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड इस वक्त वनडे रैंकिंग में नंबर वन है। उसने पिछली दस वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने खेली 10 सीरीज में से 9 में जीत हासिल की है। इस दौरान साउथ अफ्रीका (2-1), वेस्टइंडीज (4-0), ऑस्ट्रेलिया (4-1), न्यूजीलैंड (3-2) भारत (2-1) के खिलाफ जीत दर्ज की है।

पढ़ें: विश्व कप में टीम के ऑलराउंडर साबित होंगे ‘तुरूप का इक्का’

हालिया सीरीज में भी पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से जीत हासिल की। एक मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था वर्ना नतीजा 5-0 भी हो सकता था।

टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में अपने तीसरे खिताब को जीतने को कोशिश में विश्व कप में उतरेगी। टीम इंडिया इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। भारत की पिछली 10 वनडे सीरीज पर ध्यान दें तो उसने 8 में जीत हासिल की है।

पढ़ें: टॉप-3 पर निर्भर भारत की बल्लेबाजी, ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे अहम

भारत ने श्रीलंका (5-0), ऑस्ट्रेलिया (4-1), न्यूजीलैंड (2-1), साउथ अफ्रीका (5-1) जैसी टीमों को घर पर और बाहर जाकर हराया है। टीम को इंग्लैंड दौरे पर मेजबान के खिलाफ हार मिली थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज टीम ने गंवाया था। इसके अलावा भारत ने जो प्रदर्शन किया है उसकी वजह से विश्व कप में सभी उसे प्रबल दावेदार मान रहे हैं।

साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका ने भी पिछली 5 लगातार वनडे सीरीज में जीत हासिल की है लेकिन उसका सामना श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे से हुआ है। भारत और इंग्लैंड के साथ खेली गई सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड को पिछली दस वनडे सीरीज में से 5 में जीत मिली है। भारत और इंग्लैंड की टीम यहां भी बेहतर साबित हुई है। श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले 10 सीरीज में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है। इस दौरान उसे न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से मात मिली है।