सावधान टीम इंडिया! आगे है बांग्लादेश

बांग्लादेश ने साल 2015 में तीन बड़ी टीमों को वनडे सीरीज में मात दी थी।

By Devbrat Bajpai Last Updated on - February 19, 2016 11:53 AM IST
बांग्लादेश आधुनिक क्रिकेट में नई क्रांति को हवा देने वाली टीम है
बांग्लादेश आधुनिक क्रिकेट में नई क्रांति को हवा देने वाली टीम है।

भारतीय टीम एशिया कप टी20 2016 का आगाज 24 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच से करेगी। लेकिन मैच में उतरने से पहले भारतीय टीम को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश ने विश्व कप के बाद खेली गई वनडे सीरीज में भारत को 2-1 में हराकर बेरंग लौटा दिया था। बांग्लादेश टीम के 2015 के रिकॉर्ड पर अगर सरसरी निगाह दौड़ाएं तो पता चलता है कि उसने तीन बड़ी टीमों भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को अपनी धरती से बकायदे वनडे सीरीज हराकर वापस भेजा है। चूंकि एशिया कप बांग्लादेश की धरती पर खेला जा रहा है ऐसे में टीम इंडिया की राह कतई आसान नहीं होने वाली। बांग्लादेश ने साल 2012 में भारत के द्वारा बनाए गए 289 रनों के स्कोर को बौना साबित करते हुए मैच को 5 विकेट से जीता था और टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहरा का रास्ता दिखाया। ये भी पढ़ें: भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल की अनकही कहानी

वहीं साल 2007 में भारत को ग्रुप राऊंड से बाहर करने वाली टीम कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश ही थी। जिसने भारत की विश्व स्तर की बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया था। कहानी यहीं खत्म नहीं हो जाती। 2014 के एशिया कप को ही ले लीजिए। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मुश्फिकुर रहीम के बेहतरीन शतक (117) की बदौलत 279 रनों का स्कोर खड़ा किया था और एक समय भारत के 54 रनों पर दो विकेट पर दो विकेट गिराते हुए उलटफेर कर ही दिया था जब विराट कोहली ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए शानदार 136 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत की ओर प्रशस्त किया था। ये भी पढ़ें: अश्विन- नेहरा से गेंदबाजी की शुरुआत करवाना कितना तर्कसंगत?

Powered By 

टी20 क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 2 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने दोनों ही मैच जीते हैं, लेकिन ये कतई नहीं भूलना चाहिए कि क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है जिसमें कल क्या हो जाए उसकी परिकल्पना आज करना बेमानी होगी। बांग्लादेश ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से अपने आपको विश्व पटल पर स्थापित किया है उसमें उनके खिलाड़ियों का अथाह परिश्रम झलकता है। सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, शाकीब अल हसन और खुद मुश्फिकुर रहीम ऐसी बल्लेबाजी ईकाई है जो वर्तमान में विश्व के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं।

लेकिन अगर इनसे पार पाना है तो विपक्षी टीम को एक सोची समझी रणनीति के साथ ही मैदान पर उतरना होगा। अगर बांग्लादेश को कमजोर टीम समझते हुए भारतीय टीम ने लचीलता भरा रवैया अपनाया तो बांग्लादेश उन पर भारी पड़ सकती है। साथ में ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पिछले कुछ समय में बांग्लादेश में बीपीएल ने क्रिकेटरों को टी20 क्रिकेट के रंग में ढाल दिया है। ऐसे में अश्विन एंड कंपनी को बांग्लादेश के शीर्ष के बल्लेबाजों को निशाना बनाना होगा ताकि उन्हें जल्दी से पवेलियन भेजकर एक आसाना रास्ता अख्तियार किया जाए। बहरहाल, यहा तो तय है कि एशिया कप का पहला मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है।