मयंक मार्कंडेय को मिली टी20 कैप, बने 79वें भारतीय टी20 खिलाड़ी
भारतीय टीम में ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह मयंक मार्कंडेय को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा स्पिनर मयंक मार्कंडेय को टी20 डेब्यू करने का मौका मिला। मयंक मार्कंडेय को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले लिए टीम में जगह दी गई। मयंक भारत की तरफ से टी20 मैच खेलने वाले 79वें खिलाड़ी बने।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेलने हैं। विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में मयंक मार्कंडेय को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम उनको टीम इंडिया में डेब्यू के रूप में मिला। भारतीय टीम में ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह मयंक मार्कंडेय को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
पढें:- 21 साल के मार्कंडेय ने बनाई टीम में जगह, जानिए कौन हैं
भारत की तरफ से क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद ने टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ इससे पहले डेब्यू किया था। ऑलराउंडर क्रुणाल और तेज गेंदबाज खलील ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टी20 में डेब्यू किया था।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मुकाबले में पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी टी20 क्रिकेट में अपनी टीम की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला।