21 साल के मयंक मार्कंडेय ने बनाई टीम इंडिया में जगह, जानिए कौन हैं
इस युवा लेग स्पिनर ने पिछले वर्ष मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम अनधिकृत टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट झटकने वाले युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए सीनियर टीम में शामिल कर बड़ा इनाम दिया है।
बतौर तेज गेंदबाज करियर की शुरुआत करने वाले मयंक ने सीरीज के दूसरे और अंतिम अनधिकृत टेस्ट मैच में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए दूसरी पारी में 31 रन खर्च कर आधी मेहमान टीम को पवेलियन भेज दिया। मयंक की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर फॉलोऑन खेलने पर मजबूर इंग्लैंड लायंस की टीम दूसरी पारी में 180 रन पर ढेर हो गई। इंडिया ए ने दूसरे टेस्ट को पारी और 68 रन से जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम पहला टी-20 विशाखापत्तनम में 24 फरवरी को जबकि दूसरा 27 फरवरी को बैंगलोर में खेलेगी।
आईपीएल 2018 में झटके थे 15 विकेट
21 साल के लेग ब्रेक गेंदबाज मयंक मार्कंडेय का जन्म पंजाब के बठिंडा में हुआ था। मयंक को पिछले साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू का मौका मिला। इस युवा गेंदबाज ने मौके को जमकर भुनाया।
मयंक ने पिछले साल आईपीएल में 14 मैच खेले जिसमें उन्होंने 8.63 के इकोनॉमी से कुल 15 विकेट अपने नाम किए। मयंक मुंबई की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर रहे थे।
घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं मयंक
घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलने वाले मयंक मार्कंडेय ने अब तक 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 2.77 के इकोनॉमी रेट से कुल 34 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान एक पारी में उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी 84 रन देकर 6 विकेट है।
मयंक दो बार चार और तीन बार पांच विकेट ले चुके हैं। लिस्ट ए के 22 मैचों में मयंक के नाम 45 विकेट हैं जबकि 18 टी-20 में वो 20 विकेट ले चुके हैं।
बैकअप स्पिनर के रूप में देख रहे हैं चयनकर्ता
बीसीसीआई चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने मयंक मार्कंडे के चयन के बारे में कहा, 'हम मार्कंडे को बैकअप स्पिनर के रूप में देख रहे हैं। हमने उन्हें इंडिया ए के साथ खेलने का मौका दिया और उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 5 विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसलिए हम उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर मौका देना चाहते हैं। वह बैकअप स्पिनर होंगे।'
इमर्जिंग टीम एशिया कप में 9 विकेट लिए थे
मयंक मार्कंडेय ने पिछले साल के अंत में श्रीलंका में आयोजित इमर्जिंग टीम एशिया कप में हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में मयंक ने तीन मैचों में कुल 9 विकेट लिए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 38 रन देकर चार विकेट लिए थे। ओमान के खिलाफ भी ग्रुप मैच में 41 रन देकर चार खिलाडि़यों को पवेलियन भेजा था।
विजय हजारे ट्रॉफी में 10 विकेट झटकने के बाद आए थे सुर्खियों में
मयंक मार्कंडेय पहली बार उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में 10 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच विकेट लिया था। उन्होंने 2013-14 में पंजाब की अंडर-16 टीम में डेब्यू किया था। डेब्यू में सात विकेट लेकर मार्कंडेय ने खूब वाहवाही बटोरी थी।
COMMENTS