×

IPL 2018: मयंक मारकंडे से प्रभावित हैं पूर्व क्रिकेटर वेंकटपति राजू

पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि लेग स्पिन पर नियंत्रण मयंक की सबसे बड़ी ताकत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 29, 2018, 05:05 PM (IST)
Edited: Apr 29, 2018, 05:05 PM (IST)

भारत के पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू ने आईपीएल में मुंबई इंडिंयस के लिए खेल रहे मयंक मार्कंडेय की तारीफ करते हुए कहा कि इस गेंदबाज का सबसे मजबूत पक्ष उनका ‘लेग स्पिन गेंदबाजी पर नियंत्रण’ है। राजू ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण को भी सर्वश्रेष्ठ करार दिया। पंजाब में जन्में मार्कंडेय ने मुंबई इंडियंस के सभी मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी, उन्होंने डेब्यू मैच में तीन विकेट हासिल किए थे जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का विकेट भी शामिल था। हालांकि इस मैच में मुंबई को चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-players-need-to-work-hard-to-get-used-to-punes-pitch-says-stephen-fleming-706905″][/link-to-post]

राजू ने पीटीआई से कहा, ‘‘मार्कंडेय के बारे में सबसे अहम बात ये है कि ये उसका आईपीएल में पहला साल है और पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा जिससे दिखता है कि उसमें कितनी प्रतिभा है। आपने कई युवाओं को देखा होगा जो टीम में शामिल होते हैं, एक साल रहते हैं और फिर उन्हें खिलाया जाता है। मार्कंडेय , मुजीब उर रहमान (किंग्स इलेवन पंजाब) को सीधे आते ही खिलाया जा रहा है, इसका मतलब है कि ये खिलाड़ी काफी विशेष हैं।’’

स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञ राजू तेलगु में कमेंटरी कर रहे पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘रोहित शर्मा उसका अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें विकेट झटकने के लिए चुना गया और वो ऐसा कर भी रहा है। हमारे पास इतनी प्रतिभा मौजूद है, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के चयनकर्ताओं के लिए ये शानदार परेशानी होगी।’’

TRENDING NOW

राजू ने कहा, ‘‘इस सीजन में हमने काफी लेग स्पिनर देखे हैं, रिस्ट स्पिनर आ रहे हैं। ये अच्छी चीज है। वे कभी कभार ही हिट होंगे लेकिन आप उन्हें नहीं हटा सकते, वे मजबूत वापसी कर रहे हैं। रिस्ट स्पिनर विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।’’