×

VVS लक्ष्मण ने कोहली नहीं स्मिथ को बताया नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

लक्ष्मण ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिबंधिक कप्तान स्टीवन स्मिथ को नंबर वन बल्लेबाज बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Published: Aug 10, 2018, 04:39 PM (IST)
Edited: Aug 10, 2018, 05:04 PM (IST)

टेस्ट की नंबर एक टीम भारत इस समय इंग्लैंड के साथ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। पहले मैच में मिली हार के बाद भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारत जीत का दावेदार बताया है।

लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले वीवीएस ने सोशल साइट पर टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज जीतने की बात लिखी है।

पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक भारतीय टीम भले ही इस सीरीज में एक मैच हाकर पीछे चल रही हो लेकिन वो वापसी करने में कामयाब रहेगी।

लक्ष्मण ने ट्विटर पर सीरीज को लेकर फैंस के साथ सवाल जवाब सेशन किया। इसमें उन्होंने लिखा कि भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से विजय होगी।

एक फैन ने जब लक्ष्मण से सीरीज को लेकर पूछा कि वो क्या प्रिडिक्ट करेंगे। इसपर उन्होंने जवाब में सीरीज को 3-2 से भारत के पक्ष में लिखा।

लक्ष्मण ने यहां क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का भी चयन किया। टी-20 में दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया है उनको नंबर वन बताया। वनडे में विराट कोहली जबकि टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिबंधिक कप्तान स्टीवन स्मिथ को रखा