This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VVS लक्ष्मण ने कोहली नहीं स्मिथ को बताया नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज
लक्ष्मण ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिबंधिक कप्तान स्टीवन स्मिथ को नंबर वन बल्लेबाज बताया।
Written by Viplove Kumar
Published: Aug 10, 2018, 04:39 PM (IST)
Edited: Aug 10, 2018, 05:04 PM (IST)

टेस्ट की नंबर एक टीम भारत इस समय इंग्लैंड के साथ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। पहले मैच में मिली हार के बाद भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारत जीत का दावेदार बताया है।
लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले वीवीएस ने सोशल साइट पर टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज जीतने की बात लिखी है।
पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक भारतीय टीम भले ही इस सीरीज में एक मैच हाकर पीछे चल रही हो लेकिन वो वापसी करने में कामयाब रहेगी।
Will want to do a interactive session with you all. Please send in your questions using #AskLaxman now and I shall be happy to answer.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 10, 2018
लक्ष्मण ने ट्विटर पर सीरीज को लेकर फैंस के साथ सवाल जवाब सेशन किया। इसमें उन्होंने लिखा कि भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से विजय होगी।
I predicted 3-2 in favour of India and I still stick with that. https://t.co/aSxCGimnfs
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 10, 2018
एक फैन ने जब लक्ष्मण से सीरीज को लेकर पूछा कि वो क्या प्रिडिक्ट करेंगे। इसपर उन्होंने जवाब में सीरीज को 3-2 से भारत के पक्ष में लिखा।
लक्ष्मण ने यहां क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का भी चयन किया। टी-20 में दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया है उनको नंबर वन बताया। वनडे में विराट कोहली जबकि टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिबंधिक कप्तान स्टीवन स्मिथ को रखा
T20- ABD
ODI- Virat
Test- Steve Smith
All three formats- Virat Kohli https://t.co/tStJIXmB7v— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 10, 2018
TRENDING NOW