This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
डेरिल मिशेल के आउट पर विवाद, अंपायर के फैसले पर उठे सवाल
डेरिल मिशेल को आउट दिया गया और वह मैदान से वापस भी चले गए जबकि रिव्यू में गेंद और बल्ले का संपर्क पाया गया था।
Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 08, 2019, 12:39 PM (IST)
Edited: Feb 08, 2019, 12:39 PM (IST)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में डेरिल मिशेल LBW का विवाद में आ गया। डेरिल मिशेल को आउट दिया गया और वह मैदान से वापस भी चले गए जबकि रिव्यू में गेंद और बल्ले का संपर्क पाया गया था।
ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच के हीरो टिम सेईफेट को महज 12 रन पर चलता किया।
पढ़ें:- टी20 में रनों के बादशाह बने रोहित शर्मा, गुप्टिल को छोड़ा पीछे
इसके बाद क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी करने आए और दूसरी ही गेंद पर ओपनर कॉलिन मुनरो को 12 रन पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर डेरिल मिशेल का विकेट भारत की झोली में डाला।
THE GREATEST DRS FARCE OF ALL TIME JUST HAPPENED
Daryl Mitchell given out LBW by the TV umpire, despite Hotspot and replays showing a clear inside edge! Why even have it?!? #NZvIND #INDvNZ
LIVE: https://t.co/yeSfCoJdU9 pic.twitter.com/GRVJS8CqLm— FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) February 8, 2019
डेरिल मिशेल के आउट पर विवाद
क्रुणाल पांड्या न्यूजीलैंड का पारी में छठा ओवर करने आए थे। ओवर आखिरी गेंद पर डेरिल मिशेल के खिलाफ LBW की अपील की गई और अंपायर ने आउट दे दिया। इस फैसले के खिलाफ डेरिल मिशेल ने DRS लिया। थर्ड अंपायर ने फैसला देने के लिए विकेट का रिप्ले देखा यहां हॉट स्पॉट में पाया गया की गेंद और बल्ले का हल्का का संपर्क हुआ है।
पढ़ें:- भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा टी20, सीरीज में 1-1 की बराबरी
केन विलियमसन का कूल फैसला
बड़े स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और मिशेल दोनों फैसला हक में आने के आश्वस्त थे। फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर के बात करने के बाद अपने फैसले को बरकरार रखते हुए मिशेल को आउट करार दिया। कप्तान ने फैसले से चौंक गए और ऐतराज भी जताया लेकिन इसके बाद साथी खिलाड़ी को वापस मैदान से बाहर भेज दिया।
रोहित शर्मा वापस ले सकते थे अपील
TRENDING NOW
भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा चाहते तो डेरिल मिशेल के आउट को फैसले को बदल सकते थे। आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर किसी भी समय विरोधी टीम के कप्तान को लगता है कि बल्लेबाज को आउट दिए जाने का फैसला सही नहीं है तो वह अपील वापस ले सकता है।