×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही की धरती पर शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

वनडे क्रिकेट में सिर्फ 9 भारतीय बल्लेबाज कंगारू टीम के खिलाफ उन्ही की धरती पर शतक लगाने में सफल रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Published: Jan 08, 2016, 02:41 PM (IST)
Edited: Jan 26, 2016, 01:25 PM (IST)

मौजूदा भारतीय वनडे टीम रोहित शर्मा एकलौते बल्लेबाज है जिन्होने कंगारू टीम के खिलाफ उन्ही की धरती पर शतक बनाया है© Getty Images


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी पिच पर रन बनाने में माहिर थे वी वी एस लक्ष्मण © Getty Images


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवराज का रिकॉर्ड शानदार है लेकिन वो इस दौरे पर सिर्फ टी-20 टीम में शामिल हैं © Getty Images


रोहित शर्मा के पास कंगारू टीम के खिलाफ उन्ही की धरती पर दूसरा शतक जमाकर लक्ष्मण की बराबरी का मौका है © Getty Images


सचिन ने 2008 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के पहले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाया था © Getty Images


गौतम गंभीर ने भी 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही की धरती पर शतक बनाया था © IANS


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही की धरती पर वनडे क्रिकेट का सबसे पहला शतक गांगुली ने बनाया था © Getty Images


रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कंगारू टीम के खिलाफ दो शतक जमा चुके हैं © AFP (File photo)


विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015-16 वनडे सीरीज में 2 जमाये थे © Getty Images


मनीष पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शतक जमाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई © PTI


कंगारू टीम के खिलाफ कैनबरा वनडे में धवन ने शतक जमाया © Getty Images