मुंबई इंडियंस बनाम राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, प्रिव्यू: जीत के साथ शुरूआत करना चाहेंगी दोनों टीमें
आईपीएल 9 के पहले मुकाबले में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस नई नवेली राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ भिड़ेगी

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के नवें सीजन का आगाज ही दो दमदार टीमों के साथ होगा। एक तरफ पिछले साल की खिताब विजेता मुंबई इंडियन्स होगी तो दूसरी तरफ होगी महेन्द्र सिंह धोनी की नई नवेली राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स। पुणे सुपरजाइंट्स एक टीम के रूप में हार से शुरूआत नहीं करना चाहेगी तो पिछले साल की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस भी इस मैच को जीत कर नौवें सीजन की शानदार शुरूआत करना चाहेगी। दोनों टीमें मशहूर खिलाड़ियों से भरी पड़ी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। चूंकि ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा इसलिये दर्शकों को रनों की बारिश देखने को मिलेगी। ALSO READ: क्रिकेट की 5 सबसे हॉट फीमेल होस्ट
बात करें मुंबई इंडियंस की तो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के पास कोरी एंडरसन, जॉश बटलर, लैंडल सिमंस, केरेन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम के लिए चिंता का कारण बन सकते हैं। लेकिन रोहित शर्मा के लिए नई टीम के साथ तालमेल बैठाना एक चुनौती होगी। टीम की बल्लेबाजी रोहित, बटलर, सिमंस, अंबाती रायडू के जिम्मे होगी तो बिग हिटिंग के लिए टीम के पास पोलार्ड, एंडरसन और हार्दिक पांड्या जैसे नाम हैं। ALSO READ: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
मुंबई इंडियन्स की स्पिन गेंदबाजी की कमान हरभजन सिंह के हाथों में होगी। तो तेज गेंदबाज के लिए रोहित युवा बुमराह पर भरोसा करेंगे। बुमराह के साथ देने के लिए एंडरसन और पोलार्ड भी होंगे। मुंबई इंडियंस के पास अच्छे ऑलराउंडर्स की भरमार है जिसके कारण उनके पास विकल्पों की कमी नहीं है। ALSO READ: IPL 9: जानिए क्या खास है धोनी की नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स में
दूसरी तरफ धोनी की कप्तानी में पुणे सुपरजाइंट्स अपना पहला मैच खेलेगी। केविन पीटरसन, फॉफ डू प्लेसिस, स्टीवन स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और धोनी की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिख रही है। इसके अलावा टीम के पास मिचेल मार्श, इरफान पठान, रजत भाटिया और बाबा अपराजित जैसे ऑलराउंडर है जो टीम में संतुलन बनाने का काम करेंगे। लेकिन इनमें से एक या दो को चुनना धोनी के लिए चुनौती होगी।
स्पिन गेंदबाजी में धोनी के लिए रविचन्द्रन अश्विन तुरूप का इक्का होंगे। एडम जंपा, मुरूगन अश्विन और बाबा अपराजितजैसे स्पिनर अश्विन का साथ निभा सकते हैं। तेज गेंदबाजी की कमान भारतीय तेज गेंदबाजों के हाथों में होगी। इशांत शर्मा और ईश्वर पांडे पुणे के लिए गेंदबाजी की शुरूआत कर सकते हैं। इरफान ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था इसलिये उनकी टीम में जगह तय है।
दोनों टीमें इस प्रकार है।
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा(कप्तान), कोरी एंडरसन, जॉश बटलर, जसप्रीत बुमराह, उन्मुक्त चंद, मर्चेंट डी-लांग, श्रेयस गोपाल, हरभजन सिंह, किशोर कामथ, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेनेगन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, पार्थिव पटेल, केरेन पोलार्ड, दीपक पुनिया, नीतिश राणा, अंबाती रायडू, जितेश शर्मा, लैंडल सिमंस, नाथू सिंह, टिम साउदी, जगदीश सुचित, विनय कुमार, अक्षय वाखरे।
राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स:
महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचन्द्रन अश्विन, स्टीवन स्मिथ, फाफ डू प्लेसिस, केविन पीटरसन, मिचेल मार्श, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, जसकरन सिंह, मुरुगन अश्विन, पीटर हैंड्सकोंब, रजत भाटिया, आर पी सिंह, स्कॉट बोलैंड, एडम जाम्पा, थिसारा परेरा, अंकित शर्मा, अंकुश बैन्स, अशोक डिंडा, बाबा अपराजित, दीपक चाहार।