×

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल के आठ सीजन में 5 बल्लेबाजों ने तीन हजार का आंकड़ा छुआ है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - April 7, 2016 7:05 PM IST

सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं © IANS
सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं © IANS

टी20 क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) का नौवां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस बार भी दर्शकों को अपनी-अपनी टीमों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 2008 में शुरू हुए आईपीएल में अब तक सैंकड़ो रिकॉर्ड बन चुके है। नौवें सीजन में भी बहुत से रिकॉर्ड बनने की उम्मीद रहेगी। पिछले 8 सीजन में बल्ले से धमाल मचाने वाले बल्लेबाज इस सीजन में भी रनों का अंबार लगाने का प्रयास करेंगे। लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने आक्रामक क्रिकेट खेलने के साथ निरंतरता के साथ रन भी बनाए। जिसका नतीजा ये रहा कि इन बल्लेबाजों का नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गया। तो आइए जानते हैं ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए है। ALSO READ: IPL 9: जानिए क्या खास है धोनी की नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स में

1. सुरेश रैना(132 मैच, 3699 रन): 

चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में सुरेश रैना की बल्लेबाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है © IANS
चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में सुरेश रैना की बल्लेबाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है © IANS

सुरेश रैना आईपीएल के सबसे कंसीटेस्ट बल्लेबाजों में रहे हैं। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रैना ने चेन्नई के लिए 8 सीजन खेलते हुए कुल 132 मैच खेले हैं। इन 132 मैचों में रैना के बल्ले से 3699 रन निकले है। रैना का आईपीएल में औसत 34.25 का है और उन्होने इस दौरान 1 शतक और 25 अर्धशतक बनाए हैं। ऐसा नहीं है कि रैना सिर्फ रन बनाने में माहिर हैं बल्कि आक्रामक क्रिकेट खेलने में भी उनका कोई सानी नहीं है। इस बात का सबूत उनका 139.79 का स्ट्राइक रेट है। ALSO READ: IPL-9: सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप के साथ टूर्नामेंट की फेवरेट रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

2. रोहित शर्मा(128 मैच, 3385 रन):

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 2 बार मुंबई इंडियन्स को चैंपियन बनाया है © IANS
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 2 बार मुंबई इंडियन्स को चैंपियन बनाया है © IANS

रोहित शर्मा आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित ने 128 मैचों में 32.54 की औसत से कुल 3385 रन बनाए हैं। रोहित के नाम आईपीएल में 1 शतक और 24 अर्धशतक हैं। रोहित का स्ट्राइक रेट 131 का है। रोहित ने ना सिर्फ बल्लेबाजी में कमाल किया बल्कि उन्होने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियन को दो बार आईपीएल का खिताब भी दिलाया। ALSO READ: IPL9: किंग्स इलेवन पंजाब की ताकत और कमजोरियों पर एक नजर

3. क्रिस गेल(82 मैच, 3199 रन):

क्रिस गेल 2011 और 2012 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे © IANS
क्रिस गेल 2011 और 2012 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे © IANS

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी आईपीएल में भी जारी रखी। गेल ने ना सिर्फ विरोधी गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाए बल्कि निरंतरता के साथ रन भी बनाए। गेल ने 82 मैचों में 46.36 की औसत से 3199 रन बनाए हैं। गेल का स्ट्राइक रेट 153.42 का है जो ये बताता है कि गेल ने आईपीएल में गेंदबाजों की कैसी दुर्गति की है। गेल के नाम आपीएल के दो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। गेल ने 2011 और 2012 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ALSO READ: कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) टीम प्रिव्यू: तीसरे खिताब पर होगी नजर

4. विराट कोहली(123 मैच, 3137 रन):

9वें सीजन में विराट कोहली आरसीबी को चैंपियन बनाना चाहेंगे © IANS
9वें सीजन में विराट कोहली आरसीबी को चैंपियन बनाना चाहेंगे © IANS

भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने आईपीएल में अपना जलवा बरकरार रखा है। विराट ने 123 मैचों में कुल 3137 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल में विराट के रन बनाने का औसत 32.67 का है तो उनका स्ट्राइक रेट 124.93 है। मौजूदा समय में विराट जिस तरह की फॉर्म में हैं वो रनों का एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं।

5. गौतम गंभीर(117 मैच, 3133 रन):

TRENDING NOW

गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाई है © IANS
गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाई है © IANS

गौतम गंभीर ने भी अपनी टीम के लिए लगातार रन बटोरे हैं। गंभीर ने 117 मैचों में कुल 3133 रन बनाए हैं। इस दौरान 26 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल में गंभीर का स्ट्राइक रेट 125 के पास है तो उनका रन बनाने का औसत 30 के करीब है। गंभीर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी है। गंभीर आईपीएल में 3,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं। गंभीर 117 मैचों में 11 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं।