×

IPL-9: सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप के साथ टूर्नामेंट की फेवरेट रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

टीम बैंगलोर पिछले आठ सीजन के अपने अधूरे सपने को 9वेंं सीजन में हर हाल में पूरा करना चाहेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - April 7, 2016 10:30 AM IST

आरसीबी आपीएल-9 की सबसे मजबूत दावेदार है © AFP (File Photo)
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आपीएल-9 की सबसे मजबूत दावेदार है © AFP (File Photo)

आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से प्लेयर्स को अपनी टीम के लिए खरीद चुकी हैं। आईपीएल-9 पर इस बार कौन सी टीम अपना कब्जा जमाएगी ये तो भविष्य की गर्त में छुपा हुआ है, लेकिन देखने वाली बात ये है कि कौन सी टीम नीलामी के बाद सबसे मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रही हैं। दो बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली विजय माल्या की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की बात करें तो एक बार फिर से टूर्नामेंट की फेवरेट टीम होगी। आईपीएल के 9वें सीजन को जीतने के लिए आरसीबी के पास विस्फोटक बल्लेबाजी, एक आक्रामक कप्तान, स्पेशलिस्ट ऑलरांउडर, मौजूदा समय में दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज और एक शातिर स्पिनर सबकुछ है। बस जरूरत है टीम को अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन करने की। अगर आरसीबी अपनी क्षमता का 75 प्रतिशत भी प्रदर्शन कर दे तो टीम को आईपीएल-9 का विजेता बनने से कोई टीम नहीं रोक सकती है। तो आइए जानते हैं रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम के बारे में।

रिटेन प्लेयर्सः
क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, मिचेल स्टार्क, डेविड वीज, एडम मिलेन, एस अरविंद, वरून अरोन, केदार जाधव, मंदीप सिंह, सरफराज खान, हर्षल पटेल, अबू नसीम, यजुवेन्द्र चहल।

नये प्लेयर्सः
शेन वाटसन, सैमुअल बद्री, केन रिचर्डसन, ट्रेविस हेड, स्टुअर्ट बिन्नी, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, अक्षय कार्नेवार, प्रवीन दुबे, इकबाल अब्दुल्ला, विक्रमजीत मलिक, सचिन बेबी, विकास टोकस। ALSO READ: IPL 2016 Auction: Shane Watson sold for Rs. 9.5 crores to Royal Challengers Bangalore 

1.बल्लेबाजीः

a) टॉप आर्डरः
आरसीबी के पास पहले ही आईपीएल का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम था और शेन वाटसन के आ जाने से ये टॉप आर्डर और ज्यादा मजबूत और संतुलित हो गया है। टीम के पास एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल जैसे विध्वंसक बल्लेबाज हैं तो टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली टीम के कप्तान हैं, टॉप आर्डर में वाटसन के आ जाने से बल्लेबाजी किसी किले जैसी अभेद्य हो गई है। आईपीएल-9 का सबसे मजबूत टॉप आर्डर आरसीबी के पास है इसमें कोई दोराय नहीं है। अगर इनमें से कोई दो खिलाड़ी भी एक मैच में चल गए तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की शामत आनी तय है।

b) मिडिल आर्डरः
टीम के टॉप ऑर्डर की तरह ही मिडिल आर्डर भी काफी मजबूत दिख रहा है। मंदीप सिंह, सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज केदार जाधव आरसीबी की बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करेंगे। बल्लेबाज के रूप में स्टुअर्ट बिन्नी का इस्तेमाल कप्तान कोहली परिस्थितियों के हिसाब से करेंगे। टॉप आर्डर के फेल होने पर मिडिल आर्डर के पास इतनी क्षमता है कि वो विपक्षी टीम के सामने अच्छा टोटल रख सके। ALSO READ: Royal Challengers Bangalore (RCB) in IPL 2016: Know your team

गेंदबाजीः

a) पेस अटैकः
आरसीबी के पेस अटैक की कमान ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क के हाथ में होगी। स्टॉर्क ने पिछले सीजन में कमाल की गेंदबाजी की थी। उनके साथी गेंदबाज के रूप में श्रीनाथ अरविंद या वरून अरोन पर आरसीबी भरोसा जताएगी। वाटसन और बिन्नी अपनी मीडियम पेस से टीम की गेंदबाजी को विविधता लाएंगे।

b) स्पिन अटैकः
स्पिन गेंदबाजी की कमान पिछले दो आईपीएल सीजन की तरह इस बार भी युवा यजुवेन्द्र चहल के कंधो पर होगी। हालांकि आरसीबी ने इस बार सैमुअल बद्री को भी अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन उनका अंतिम ग्यारह में जगह पाना इस बात पर निर्भर करता है कि स्टार्क पूरी तरह फिट हैं या नहीं। टीम के अन्य स्पिनर के रूप में इकबाल अब्दुल्ला भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं। ALSO READ: IPL 2016 Auction: Stuart Binny sold for Rs. 2 crores to Royal Challengers Bangalore

मजूबतीः
टीम की मजबूती इसकी बल्लेबाजी हैं। गेल, डीविलियर्स, कोहली, वाटसन, के बाद सरफराज, मंदीप और जाधव भी अच्छे हाथ दिखाने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा बिन्नी भी अपनी बल्लेबाजी क्षमता का परिचय राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखा सकते हैं। तो आरसीबी के सामने 200 रन बनाने के बाद भी विपक्षी टीम सेफ नहीं रहने वाली है। टीम में वाटसन और बिन्नी के आने से संतुलन और बढ़ा है। जाधव की जगह अगर डीविलियर्स विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाते हैं तो आरसीबी एक एक्सट्रा गेंदबाज को टीम में जोड़ सकती है।

कमजोरीः
टीम की बल्लेबाजी जितनी मजबूत है उस लिहाज से टीम की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर है। अगर स्टार्क चोट से उबरने में नाकाम रहते हैं तो पेस अटैक कमजोर दिखता है। ऐसे में वाटसन को नियमित तौर पर गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। सैमुअल बद्री को भी टीम में खेलने का मौका तभी मिल पाएगा जब स्टार्क फिट नहीं होंगे। लेकिन अगर स्टार्क पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो टीम की गेंदबाजी काफी संतुलित नजर आती है। स्टार्क, अरविंद, वाटसन की पेस के बाद बिन्नी अपनी स्विंग से विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं। चहल की गुगली ने भी पिछले दो सीजन में काफी रंग जमाया है।

TRENDING NOW

संभावित एकादश(क्रम से):
क्रिस गेल, शेन वाटसन, विराट कोहली(कप्तान), एबी डीविलियर्स, मंदीप सिंह, सरफराज खान, केदार जाधव(विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी/हर्षल पटेल, मिचेल स्टार्क, यजुवेन्द्र चहल, श्रीनाथ अरविंद/ वरून अरोन।