This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) टीम प्रिव्यू: तीसरे खिताब पर होगी नजर
टीम के पास कोलिन मुनरो, आन्द्रे रसेल और युसुफ पठान जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं
Written by Jay Jaiswal
Published: Apr 07, 2016, 12:08 PM (IST)
Edited: Apr 07, 2016, 12:13 PM (IST)


दो बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमा चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) की निगाहे इस बार आईपीएल तीसरे खिताब पर होगी। केकेआर ने अपने सभी मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। जिसकी वजह से उन्होने इस आईपीएल आक्शन में बहुत ही कम खिलाड़ियों को केकेआर की जर्सी पहनने का मौका दिया। टीम ने इस साल कुछ बहुत ही जबरदस्त टी20 खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा है। पिछले साल अपने खराब प्रदर्शन को पीछ छोड़ इस बार केकेआर तीसरी बार खिताब जीतने का प्रयास करेगी। लेकिन इस साल अन्य टीमों ने भी अपनी टीमों में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को जोड़ा है ऐसे में केकेआर का खिताब जीतना इतना आसान भी नहीं होगा। ALSO READ: IPL-9: सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप के साथ टूर्नामेंट की फेवरेट रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
कप्तान और कोचिंग स्टाफ:
टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से गौतम गंभीर के कंधों पर होगी। गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बना चुके हैं। ऐसे में टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने के लिए गंभीर से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। टीम के हेड कोच की भूमिका इस बार साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जॉक कालिस निभाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच टीम के असिस्टेंट कोच होंगे। टीम के बॉलिंग मेंटोर की भूमिका वसीम अकरम की जगह ब्रेट ली निभाएंगे। ALSO READ: IPL-9: खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी किंग्स इलेवन पंजाब
मुख्य खिलाड़ी:
केकेआर के पास टी20 के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी है जिनसे विपक्षी टीमों को सावधान रहना होगा। टीम के पास कोलिन मुनरो, आन्द्रे रसेल और युसुफ पठान जैसे खिलाड़ी है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में गौतम गंभीर, मनीष पांडे और रॉबिन उथप्पा मुख्य भूमिका निभाएंगे तो गेंदबाजी में केकेआर के लिए तुरूप का इक्का एक बार फिर से सुनील नरेन होंगे।
ताकत:
पिछले 8 सीजन में गेंदबाजी ही केकेआर की मुख्य ताकत रही है। लेकिन इस सीजन में केकेआर की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत दिख रही है। गंभीर, उथप्पा, मनीष पांडे की कंसीस्टेंसी के साथ मुनरो, रसेल और पठान की विस्फोटक बल्लेबाजी विपक्षी टीमों के माथे पर बल लाने के लिए काफी हैं। ऊपर से नरेन की मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी। कुल मिलाकर देखें तो केकेआर की टीम एक बैलेंस साइड दिख रही है और इसी के दम पर टीम 9वें सीजन में दूसरी टीमों को चुनौती देने को तैयार हैं। ALSO READ: IPL 2016: राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर होगा चेन्नई सुपर किंग्स का रूतबा हासिल करने का दवाब
कमजोरी:
कमजोरी की बात करें तो केकेआर की सबसे बड़ी कमजोरी सुनील नरेन पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता है। नरेन इस आईपीएल में बदले हुए एक्शन के साथ गेंदबाजी करेंगे। तो ये जरूरी नहीं कि वो पहले जितने असरदार रहे। फ्लॉप रहने की स्थिति में केकेआर को नरेन का विकल्प तैयार रखना होगा। गंभीर और उथप्पा भी काफी समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं तो आईपीएल में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के सामने कैसा प्रदर्शन करेंगे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
TRENDING NOW
टीम:
गौतम गंभीर(कप्तान),सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, युसुफ पठान, मोर्ने मोर्कल, साकिब-अल-हल, उमेश यादव, मनीष पांडे, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, आन्द्रे रसल, ब्रेड हाग, कुलदीप यादव, शेल्डन जैक्सन, कोलिन मुनरो, जेसन होल्डर, जॉन हेस्टिंग्स, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट, मनन शर्मा, आर. सतीश।