आईपीएल, हाईलाइट्स हिंदी में: क्रुनाल पांड्या और नितीश राना की धमाकेदार पारी की मदद से मुंबई ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की
मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार वानखेड़े स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद को हराया।

नमस्कार आदाब, आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में, आज हम आपको आईपीएल 2017 के एक और रोमांचक मैच की लाइव अपडेट देंगे। आज का मैच आईपीएल की दो मजबूत टीमों के बीच खेला जाएगा, इस मैच में एक तरफ है पिछले सीजन की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद तो दूसरी तरफ है दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस। हैदराबाद टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है वहीं मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट से पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जबरदस्त वापसी की। आज के मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम: मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या और नितीश राणा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सहारे मुंबई को पहली जीत दिलवाई है। वैसे जोस बटलर की फॉर्म को लेकर चिंता बरकरार है वहीं कप्तान रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में तो है लेकिन पिछले मैच में वह खराब अंपायरिंग का शिकार हुए थे जाहिर है कि इस मैच में वह पूरे तरो- ताजा होकर शुरुआत करना चाहेंगे। पार्थिव पटेल, क्रुणाल पांड्या और कायरॉन पोलार्ड ने अब तक ठीक- ठाक प्रदर्शन किया। जाहिर है कि कुछ अलग करते हुए वे सनराइजर्स के खिलाफ कमाल करने को तैयार होंगे। मुंबई के लिए एक और चिंता की बात उनकी तेज गेंदबाजी है। पेसर्स के फेल होने की वजह से शुरुआती और डेथ के ओवरों में रन रोकने में टीम को परेशानी हो रही है। मिचेल मैकलेनिघन की फॉर्म भी चिंता का विषय है। वैसे मिचेल जॉनसन उनकी जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं। हो सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा उन्हें इस मैच में मौका दें। [ये भी पढ़ें:प्रिव्यू: सनराइजर्स हैदराबाद के जीत के रथ को रोकने उतरेगी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस]
सनराइजर्स हैदराबाद की अजेय टीम: सनराइजर्स हैदराबाद की फॉर्म अपने सर्वेश्रेष्ठ स्तर पर है। जाहिर है कि वे इस बार भी खिताब जीतने की हरसंभव कोशिश करेंगे। उनकी टीम सभी विभागो में संतुलित है। शीर्ष क्रम में डेविड वॉर्नर और शिखर धवन धमाल मचा रहे हों तो मध्यक्रम में युवराज सिंह और मोइसिस हेनरिक्स उनकी बल्लेबाजी को अतिरिक्त मजबूती दे रहे हैं। गेंदबाजों में अफगानिस्तान के 18 साल के राशिद खान अपने अच्छे प्रदर्शन के दमपर सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि बेन कटिंग कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं ऐसे में उनकी जगह मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया जा सकता है।