जयदेव उनादकट ने फेंका आईपीएल इतिहास का सबसे शानदार आखिरी ओवर?
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनादकट ने हैट्रिक समेत 5 विकेट झटके

अगर स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 148 रन बने हों और विपक्षी टीम डेविड वॉर्नर, युवराज सिंह, शिखर धवन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों से लैस हो तो क्या कोई टीम जीत के बारे में सोच सकती है? शायद नहीं, लेकिन राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम ने ये नामुमकिन कारनामा मुमकिन कर दिखाया और सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर पर 12 रनों से मैच हरा दिया।
पुणे सुपरजायंट की इस बेमिसाल जीत के सबसे बड़े हीरो रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, जिन्होंने अपनी सूझबूझ भरी गेंदों से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक ली और मैच में सिर्फ 30 रन देकर 5 विकेट झटके। मुकाबले में जयदेव उनादकट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि आखिर कैसे उनादकट ने अपने आखिरी ओवर में हारी बाजी को जीत में तब्दील कर दिया।
उनादकट का आखिरी ओवर
पहली गेंद-सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और बिपुल शर्मा स्ट्राइक पर थे। जयदेव उनादकट ने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जो कि एक स्लोअर गेंद थी। बिपुल शर्मा गेंद को छू तक ना सके।
दूसरी गेंद-जयदेव उनादकट ने दूसरी गेंद भी स्लोअर फेंकी जिस पर बिपुल शर्मा ने बड़ा स्ट्रोक खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्क्वायर लेग पर खड़े बेन स्टोक्स के हाथों में समा गई।
तीसरी गेंद- जयदेव उनादकट ने तीसरी गेंद पर एक बार फिर स्लोअर गेंद का इस्तेमाल किया और राशिद खान उसे समझ ना सके। जयदेव उनाकट ने अपनी ही गेंद पर राशिद खान का कैच लपक लिया। इस तरह उनादकट को ओवर में दूसरा विकेट मिला और इसके साथ-साथ तीसरी गेंद पर भी रन नहीं बना।
चौथी गेंद- जयदेव उनादकट ने चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को भी शून्य पर आउट कर दिया। इस तरह उनादकट ने अपनी हैट्रिक और मैच में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर भी रन बनाने में नाकाम रहे।
पांचवीं गेंद- उनादकट की पांचवी गेंद पर सिद्धार्थ कौल बल्लेबाजी करने आए, जिसे वो छू तक ना सके। अब सनराइजर्स हैदराबाद की हार तय हो गई क्योंकि आखिरी गेंद पर टीम को 13 रन बनाने थे जो कि नामुमकिन था।
छठी गेंद- जयदेव उनादकट ने अपनी आखिरी गेंद पर भी रन नहीं दिया। इस तरह उन्होंने अपनी टीम पुणे सुपरजांयट को मैच तो जिताया ही साथ में उन्होंने ओवर में हैट्रिक लेते हुए मेडन ओवर भी फेंक दिया। ये भी पढ़ें-जयदेव उनादकट की हैट्रिक के दम पर पुणे सुपरजायंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया
जयदेव उनादकट ने तोड़े ये रिकॉर्ड
1. जयदेव उनादकट ने आईपीएल इतिहास की 17वीं और पुणे सुपरजायंट के लिए पहली हैट्रिक ली। इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले वो तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले सैमुएल बद्री और एंड्रयू टाय भी हैट्रिक झटक चुके हैं।
2. आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर मेडन फेंकने वाले उनादकट सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं। 2015 में लसिथ मलिंगा और 2017 में सैमुएल बद्री ने भी एक ओवर में तीन विकेट लिया और मेडन ओवर फेंका।
3. जयदेव उनादकट आईपीएल में दो बार 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। जेम्स फॉकनर भी आईपीएल में दो बार एक मैच में 5 विकेट झटक चुके हैं।
4. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट झटकने के साथ ही आईपीएल में उनदाकट के 100 विकेट भी पूरे हो गए हैं।