×

जयदेव उनादकट की हैट्रिक के दम पर पुणे सुपरजायंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया

जयदेव उनादकट ने 30 रन देकर झटके 5 विकेट

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - May 6, 2017 7:53 PM IST

जयदेव उनादकट ने ली हैट्रिक © AFP
जयदेव उनादकट ने ली हैट्रिक © AFP

आईपीएल के 44वें मुकाबले में पुणे सुपरजायंट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सनसनीखेज जीत हासिल की। पुणे सुपरजायंट ने हैदराबाद को सिर्फ 149 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन हैदराबाद की टीम सिर्फ 136 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच हार गई। सुपरजायंट की जीत के हीरो रहे जयदेव उनादकट जिन्होंने मैच के आखिरी ओवर में शानदार हैट्रिक लेकर पुणे को जीत दिला दी। जयदेव उनादकट ने 5 विकेट लिए वहीं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी 3 विकेट हासिल किए। हैदराबाद के लिए वॉर्नर (40)और युवराज सिंह(47) ने अच्छी पारियां खेली लेकिन दूसरे बल्लेबाज विकेट पर टिक ना सके।

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी

पुणे सुपरजायंट के 148 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही। शिखर धवन और कप्तान वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 25 गेंद में 25 रन ही जोड़े। सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शिखर धवन को 19 रन पर बोल्ड कर दिया। 2 गेंद बाद स्टोक्स ने विलियमसन को सिर्फ 4 रन पर आउट कर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया।  ये भी पढ़ें-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट का स्कोरकार्ड

दो विकेट गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को वॉर्नर और युवराज सिंह ने संभाला। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की और 47 गेंद में 54 रन जोड़े। खतरनाक साबित हो रही इस जोड़ी को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ही तोड़ा। स्टोक्स ने वॉर्नर को 40 रन पर आउट कर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। कुछ देर बाद हेनरीक्स को इमरान ताहिर ने और जयदेव उनदाकट ने युवराज सिंह और नमन ओझा को आउट कर कर पुणे की मैच में वापसी करा दी।

TRENDING NOW

आखिर में राशिद खान और बिपुल शर्मा की जोड़ी मैच को आखिरी ओवर तक ले गई, जहां हैदराबाद को आखिरी 6 गेंद पर 13 रनों की जरूरत थी। पुणे सुपरजायंट ने आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी जयदेव उनादकट को दी। जयदेव उनादकट ने पहली गेंद पर बिपुल शर्मा को एक भी रन नहीं बनाने दिया उसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने बिपुल शर्मा को स्टोक्स के हाथों कैच आउट करा दिया। तीसरी गेंद पर उनादकट ने राशिद खान को भी पैवेलियन की राह दिखा दी। चौथी गेंद पर उनादकट ने भुवनेश्वर कुमार को भी आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। उनादकट के इस शानदार ओवर के दम पर पुणे सुपरजायंट ने जीत हासिल कर ली।