×

गुरु धोनी की हर चाल पर होगी विराट कोहली की नजर

विश्‍व के श्रेष्‍ठ विकेटकीपर में शुमार महेंद्र सिंह धोनी और दुनिया के श्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में शामिल विराट कोहली एक-दूसरे की रणनीति से अच्‍छी तरह वाकिफ हैं। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों किस तरह की प्‍लानिंग के साथ उतरते हैं यह देखना दिलचस्‍प होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Apr 25, 2018, 02:03 PM (IST)
Edited: Apr 25, 2018, 02:13 PM (IST)

आपने किसी भी एक मैच में गुरु-शिष्‍य की जोड़ी को साथ खेलते हुए तो कई बार देखना होगा। लेकिन दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए बहुत कम ही बार देखे होंगे। आज यानी बुधवार को आईपीएल-11 में एक ऐसी ही जोड़ी मैदान पर उतरने वाली है जो गुरु-शिष्‍य की तरह ही है। हम बात कर रहे हैं गुरु महेंद्र सिंह धोनी और शिष्‍य विराट कोहली की।

मौजूदा आईपीएल के 24वें मुकाबले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के सामने रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम होगी। इस मैच में सबकी नजरें गुरु और शिष्य की जोड़ी पर पर होगी जो एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बागडोर विराट कोहली के हाथों में है वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली ने माही की कप्‍तानी में बहुत कुछ सीखा है। धोनी भले ही टेस्‍ट से संन्‍यास ले चुके हों बावजूद इसके वह अब भी कोहली को वनडे और टी-20 में मैदान पर सलाह देते नजर आते हैं और उनका सलाह कभी-कभी कोहली और टीम इंडिया के लिए टॉनिक का काम करता है।

एक-दूसरे की रणनीति से अच्‍छी तरह वाकिफ हैं धोनी और कोहली
विश्‍व के श्रेष्‍ठ विकेटकीपर में शुमार महेंद्र सिंह धोनी और दुनिया के श्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में शा‍मिल  विराट कोहली एक-दूसरे की रणनीति से अच्‍छी तरह वाकिफ हैं। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों किस  प्‍लानिंग के साथ उतरते हैं यह देखना दिलचस्‍प होगा।

TRENDING NOW

231 रन बना चुके हैं कोहली
मौजूदा सत्र में विराट कोहली ने अब तक पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने कुल 231 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर नाबाद 92 रन है। मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में कोहली चौथे स्‍थान पर हैं। धोनी ने पांच मैचों में कुल 139 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 79 रन है।