पराग-ऑर्चर की शानदार बल्लेबाजी के आगे कोलकाता ढेर
राजस्थान टीम ने कोलकाता के खिलाफ 43वें लीग मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की
17 साल के रियान पराग की शानदार पारी और ऑलराउंडर जोफ्रा ऑर्चर की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर 3 विकेट से हराया। इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें लीग मैच में दोनों ही टीमों की ओर से कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। हालांकि राजस्थान टीम ने टॉस जीतकर हालात का बेहतर फायदा उठाया और मैच जीत लिया।
दिनेश कार्तिक:
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को उस दिन का काफी समय से इंतजार था, जब कप्तान दिनेश कार्तिक फॉर्म में लौटें। कार्तिक टूर्नामेंट की शुरुआत से अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में जब उनकी टीम को जरूरत पड़ी तो कार्तिक ने कप्तानी पारी खेली। कार्तिक ने 50 गेंदो पर 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 97 रन जड़े, जिसके दम पर कोलकाता टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन कार्तिक की इस पारी को फैंस विश्व कप चयन से जोड़ कर देख रहे हैं जो कि भारतीय टीम के लिए सकारात्मक संकेत है।
वरूण एरोन:
झारखंड के इस तेज गेंदबाज का नाम लंबे समय से मुख्यधारा क्रिकेट से गायब है। हालांकि एरोन पिछले कुछ समय से काउंटी क्रिकेट और फिर घरेलू भारतीय क्रिकेट (सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी) में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। एरोन ने आईपीएल में भी अब तक अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन कोलकाता के खिलाफ मैच में उन्होंने कमाल कर दिया। एरोन ने 4 ओवर के स्पेल में केवल 20 रन देकर 2 विकेट झटके और एक मेडन ओवर भी डाला।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के खिलाफ हारकर छठें नंबर पर पहुंची कोलकाता टीम
शुरुआती अटैक में आए एरोन ने पहले ही ओवर में क्रिस लिन को आउट कर कोलकाता को बड़ा झटका दिया। इसके बाद पावरप्ले खत्म होने से पहले पांचवें ओवर में शुभमन गिल को बोल्ड कर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। एरोन की दोनों ही गेंदे बेहतरीन थी। लिन और गिल दोनों ही बल्लेबाज उनकी लाइन को पढ़ने में पूरी तरह से चूके और बल्ले का अंदरूनी किनारा देकर बोल्ड हुए।
रियान पराग:
राजस्थान के इस युवा बल्लेबाज ने कल के मैच में जिस तरह की पारी खेली उसने सभी को प्रभावित किया। अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी बनाकर राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन फिर कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। 10 ओवर तक राजस्थान ने अपने चार शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। जिसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पराग ने एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह पारी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। रियान ने 31 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए और राजस्थान को जीत के करीब पहुंचाया। हालांकि 19वें ओवर में हिट विकेट आउट होकर पराग मैच खत्म नहीं कर पाए लेकिन उनकी इस पारी ने राजस्थान की जीत में बड़ा योगदान दिया।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट न्यूज़ लाइव: कोलकाता की लगातार छठीं हार से निराश कप्तान कार्तिक
जोफ्रा ऑर्चर:
रियान पराग ने राजस्थान को जीत तक पहुंचाया तो सीमा रेखा पार कराने का काम किया ऑलराउंडर जोफ्रा ऑर्चर ने। ऑर्चर ने मात्र 12 गेंदो पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन जड़े और चार गेंद बाकी रहते मैच खत्म किया। 16वें ओवर में श्रेयस गोपाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऑर्चर ने चौके के साथ खाता खोला और फिर अगले ओवर में सुनील नरेन के खिलाफ फ्लैट छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक रियान को दी। 19वें ओवर में जब रियान आउट हुए तो राजस्थान को जीत के लिए 7 गेंदो पर 9 रन चाहिए थे। आखिरी गेंद पर रन ना लेकर ऑर्चर ने स्ट्राइक अपने पास रखने का फैसला किया और 20वें ओवर में लगातार एक चौका और छक्का लगाकर मैच खत्म किया।