×

रियान ने किसी मंझे बल्लेबाज की तरह सधी हुई पारी खेली- स्टीव स्मिथ

रियान पराग यह युवा वाकई काफी प्रभावित करने वाला है। उन्होंने किसी मंझे हुए बल्लेबाज की तरह से काफी सधी हुई पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 26, 2019 12:58 AM IST

इंडियन टी20 लीग के 43वें मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ राजस्थान को मिली 3 विकेट की जीत के बाद टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ काफी खुश नजर आए। उन्होंने युवा रियान पराग और वरुण एरोन की जमकर तारीफ की। इंग्लैंड वापस लौट रहे जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स से जाने से होने वाली कमी को स्मिथ ने काफी बड़ा बताया।

रियान पराग ने काफी प्रभावित किया

”हमने अपने लिए खुद ही इसको कठिन बना लिया था। अच्छी शुरुआत के बाद हमने बीच में कुछ ज्यादा ही विकेट खो दिए। रियान पराग यह युवा वाकई काफी प्रभावित करने वाला है। उन्होंने किसी मंझे हुए बल्लेबाज की तरह से काफी सधी हुई पारी खेली।”

पढ़ें:- कार्तिक के 97 रन पर भारी पराग की पारी, 3 विकेट के जीता राजस्थान

गेंदबाजी पर स्मिथ ने कहा, ”गोपाल और आर्चर ने बेहतरीन योगदान दिया। मुझे लगता है उन्होंने पहले 7-8 ओवर में नई गेंद के साथ काफी अच्छी गेंदबाजी की। ओशाने ने भी अपने पहले मुकाबले में काफी अच्छा किया। वरुन एरोन तो नई गेंद के साथ लाजवाब थे। सभी ने काफी शानदार काम किया।”

कार्तिक की पारी काफी शानदार थी

”डीके ने बहुत ही शानदार पारी खेली और कुछ बहुत ही लाजवाब शॉट्स लगाए। जीत हासिल करने पर काफी खुशी है। शुरुआती 5-6 मुकाबलों में हम जीत हासिल करने में नाकाम रहे थे। आज की रात के मैच में जीत तक पहुंचना काफी अच्छा रहा।”

दो बड़े खिलाड़ी की जगह भरनी होगी

TRENDING NOW

”अब हम अपने कुछ खिलाड़ियों को खो देंगे। जोफ्रा और स्टोक्स आज रात इंग्लैंड वापस चले जाएंगे। दो बड़े खिलाड़ियों की जगह को भरना होगा। मैं 13वें मुकाबले तक टीम के साथ रहूंगा। बैंगलुरू के खिलाफ मुकाबले के बाद मैं भी वापस लौट जाउंगा। उम्मीद है मैं टीम को अपना योगदान दे पाउं। देखें अगर हम कुछ और मुकाबलों में जीत हासिल कर पाते हैं।”