धोनी ने लगाया जीत का 'शतक', नो बॉल को लेकर हुआ विवाद
राजस्थान के खिलाफ 25वें लीग मैच में चेन्नई टीम ने 4 विकेट से करीबी जीत दर्ज की।
इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को करीबी मैच में 4 विकेट से हारकर टूर्नामेंट में अपना छठीं जीत दर्ज की। 12वें सीजन में अब तक केवल एक मैच हारने वाली चेन्नई टीम 12 प्वाइंट्स के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मैच विनिंग अर्धशतक और आईपीएल में उनकी 100वीं जीत से लेकर मैदान पर अंपायरों से बहस करते धोनी तक काफी कुछ देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: Match Highligts: सैंटनर ने छक्का लगाकर चेन्नई को दिलाई जीत
श्रेयस गोपाल की बल्लेबाजी:
घरेलू मैदान पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। चेन्नई के तेज गेंदबाजों दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर के अंदर कप्तान अंजिक्य रहाणे और शीर्ष क्रम बल्लेबाज जोस बटलर को वापस पवेलियन भेजा। स्पिन के अटैक में आते ही संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी और स्टीवन स्मिथ भी सस्ते में आउट हुए। 126 पर सात विकेट गिरने के बाद श्रेयस गोपाल ने पारी को संभाला। केवन 7 गेंदो पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन जड़कर गोपाल ने राजस्थान को 150 का आंकड़ा पार कराया। और गेंदबाजों को लड़ने के लिए एक सम्मानजनक स्कोर दिया।
रविंद्र जडेजा:
राजस्थान के खिलाफ मैच में चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा रहे। भारतीय स्पिनर ने 4 ओवर के स्पेल में केवल 20 रन देकर स्मिथ और त्रिपाठी के अहम विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के खिलाफ मैच में अंपायर पर भड़के कैप्टन कूल, लगा जुर्माना
धोनी की कप्तानी पारी:
152 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम को वैसी शुरुआत नहीं मिली जिसकी वो उम्मीद कर रहे थे। शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना और केदार जाधव 6 ओवर के अंदर आउट हो गए। केवल 24 रन पर चार विकेट, पावरप्ले में चेन्नई का अब तक का सबसे खराब स्कोर था। यहां से कप्तान धोनी ने पारी को संभाला। कप्तान ने 43 गेंदो पर 2 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली। धोनी हमेशा की तरह मैच को आखिर तक ले जाने की कोशिश में थे लेकिन 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए।
फॉर्म में लौटे अंबाती रायडू:
टीम इंडिया के नंबर चार बल्लेबाज के विकल्प अंबाती रायडू टूर्नामेंट की शुरुआत से अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। हालांकि राजस्थान के खिलाफ मैच में रायडू की अर्धशतकीय पारी ना केवल चेन्नई बल्कि टीम इंडिया के लिए भी अच्छा संकेत है। रायडू ने 47 गेंदो पर 57 रन बनाए। धोनी के साथ मिलकर रायडू ने पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की मैच विनिंग साझेदारी बनाई।
ये भी पढ़ें: जानिए, आखिरी ओवर में नोबॉल को लेकर अंपायरों में क्यों हुआ विवाद
कैप्टन कूल ने खोया आपा:
ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर गुस्से में नजर आएं। लेकिन कल के मैच में ये नजारा देखने को मिला। मैच के आखिरी ओवर में जब बेन स्टोक्स की चौथी गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया गया तो धोनी काफी नाराज दिखे और डगआउट से सीधा मैदान पर जा पहुंचे। धोनी दोनों फील्ड अंपायरों के साथ काफी देर तक बहस करते दिखे लेकिन उन्होंने अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया। मैच के बाद कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में धोनी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगा।