IPL 2020: इस तरह स्वदेश लौटने से क्या सुरेश रैना के लिए बंद हो गए CSK के दरवाजे ?
सुरेश रैना के यूएई छोड़कर जाने पर पहले ही सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन नाराजगी जता चुके हैं।
आईपीएल 2020 से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना पीछे हट गए हैं। सीएसके के कप्तान व कोच द्वारा बार-बार मनाने के बावजूद भी रैना नहीं माने और वापस घर लौटने के अपने निर्णय पर डटे रहे। रैना के इस निर्णय के बाद अब यह माना जा रहा है कि चेन्नई फ्रेंचाइजी के साथ उनका सफर भविष्य के लिए खत्म हो चुका है।
सुरेश रैना ने सीएसके की तरफ से 164 मैचों में सर्वाधिक 4527 रन बनाये हैं। आईपीएल में उनके नाम पर 5368 रन हैं और वह इस टी20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (5412) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
140 KMPH की रफ्तार वाली गेंद से नीतिश राणा को लगता था डर, इस व्यक्ति ने बदल दी जिंदगी
सीएसके के आधिकारिक बयान में बताया गया कि सुरेश रैना निजी कारणों से आईपीएल से पीछे हटे लेकिन लगता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ उनका लंबा सफर खत्म हो गया है क्योंकि यह फ्रेंचाइजी 2021 सत्र से पहले उनसे नाता तोड़ सकती है।
चेन्नई की टीम दुबई में रह रही है। उसकी टीम में कोविड-19 के 13 मामले पाये गये जिसमें टीम के दो अहम सदस्य दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं। आईपीएल सूत्रों के अनुसार हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना के फैसले में इसने भी अहम भूमिका निभायी।
बताया जा रहा है कि सुरेश रैना के इस कदम से सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी नाराज हैं थे। ऐसे में रैना अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले अगले आईपीएल से भी चेन्नई की टीम से बाहर हो सकते हैं।
क्या रैना के इस सत्र में वापसी की संभावना है जिससे हालात बदल सकते हैं, इसपर न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने कहा, ‘‘वह इस सत्र में उपलब्ध नहीं रहेंगे और सीएसके ने जो आधिकारिक बयान जारी किया है उसमें यह स्पष्ट है। कुछ ऐसी बातें हैं जो शीर्ष अधिकारियों को नागवार गुजरी हैं। ’’
‘‘इसकी बहुत कम संभावना है कि जो खिलाड़ी संन्यास ले चुका हो और संभवत: किसी तरह की क्रिकेट में नहीं खेलेगा वह सीएसके में वापसी करेगा। वह वापस नीलामी में शामिल होगा और कोई टीम उसे ले सकती है।’’
सीएसके ने रुतुराज पर बड़ी बोली लगायी थी। उसे उम्मीद है कि पृथकवास से लौटने के बाद वह फिट होगा और दो परीक्षण नेगेटिव आने के बाद अभ्यास सत्र में भाग ले पाएगा।
आईपीएल सूत्रों ने कहा, ‘‘सीएसके ने अभी रैना के बदले किसी अन्य खिलाड़ी की मांग नहीं की है। उन्होंने अभी इस पर फैसला नहीं किया है।’’