×

IPL 2020: CSK खिलाड़ियों के बाद ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्य को हुआ कोरोना; शेड्यूल में बदलाव की संभावना

बीसीसीआई को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में करना है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Aug 31, 2020, 02:13 PM (IST)
Edited: Aug 31, 2020, 02:13 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के आगामी 13वें सीजन के 19 सितंबर पर शुरू समय होने की संभावना कम होती दिख रही है। टूर्नामेंट की प्रमुख टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लीग के 13 सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव ने के बाद लीग के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार के प्रोडक्शन दल का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

स्टार के कोरोना संक्रमित पाए गए सदस्य को सोमवार को भारत से यूएई रवाना होना था, लेकिन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लीग के आधिकारिक प्रसारणकर्ता को अपनी उड़ान स्थगित करनी पड़ी है।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि आईपीएल प्रसारणकर्ता स्टार प्रोडक्शन टीम के पहले बैच को बेंगलुरू, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से रविवार को यूएई रवाना होना था, लेकिन अब स्टार ने उनसे अगले आदेश तक इंतजार करने को कहा है।

बीसीसीआई और आईपीएल के एक विश्वसनीय सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “स्टार ने शनिवार को कोविड-19 टेस्ट आने के बाद अपनी पहली बैच के भारतीय सदस्यों को 31 अगस्त को भारत से यूएई पहुंचने को कहा था। लेकिन उनमें से एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रसारणकर्ता ने तुरंत ने ही अपने सभी स्टाफ कर्मियों को फिर एक निर्देश दिया है कि वे 31 अगस्त को यूएई की अपनी रवानगी को स्थगित कर दें।”

इससे पहले, प्रोडक्शन टीम के सदस्यों को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने और सीधे क्वारंटाइन में जाना था लेकिन अब, न केवल उनकी रवानगी को स्थगित कर दिया गया है बल्कि यूएई पहुंचने के बाद उनकी क्वारंटाइन अवधि भी लंबी हो सकती है।

TRENDING NOW

आईपीएल को शुरू होने में अब केवल 18 दिन का ही समय बचा है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल मैच कार्यक्रम जारी नहीं किया है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अब तक कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसने टूर्नामेंट के शुरू होने पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।