×

सिर्फ10 रन बनाते ही विराट कोहली हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, बनेंगे पहले भारतीय

कोहली ने 285 टी20 मैचों में अब तक 5 शतक की मदद से कुल 8990 रन बनाए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Oct 05, 2020, 02:15 PM (IST)
Edited: Oct 05, 2020, 02:15 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय यूएई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कप्तानी कर रहे हैं। कोहली की अगुआई वाली आरसीबी को मौजूदा आईपीएल (IPL 2020) में 4 मैचों में से 3 में जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बैंगलोर टीम 6 अंक के साथ प्वाइट्स टेबल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली डेयर कैपिटल्स (Delhi Capitals) बाद नेटरन रेट के आधार पर तीसरे नंबर पर है।

IPL 2020: लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दिल्ली के लिए लगाया विकेटों का ‘शतक’, इस खास क्लब में हुए शामिल

शुरुआती तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बाद कोहली ने चौथे मैच में अर्धशतकीय पारी खेल फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। आईपीएल के 19वें मुकाबले में आज बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स का आमना सामना होगा। इस मैच में कोहली अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। कोहली टी20 क्रिकेट में 9000 रन के आंकड़े से सिर्फ 10 रन दूर हैं। यदि विराट इस मैच में 10 रन बना लेते हैं तो वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ये 9 हजार या इससे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

कोहली ने आरसीबी के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। राजस्थान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने से पहले कोहली ने तीन मैचों में 14, 1 और 3 रन बनाए थे। राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली थी जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

आईपीएल की बात करें तो कोहली 181 मैचों में 5,502 रन बनाकर टॉप पर हैं। उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।

TRENDING NOW

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली सातवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) 404 मैचों में 13296 रन बनाकर शीर्ष पर हैं जबकि कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) 517 मैचों में 10370 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक (Shoaib Malik) 392 मैचों में 9926 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। कोहली के 285 टी20 मैचों में कुल 8990 रन हैं।