×

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

31 साल के जडेजा ने आईपीएल में अब तक कुल 176 मैच खेले हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 4, 2020 1:01 PM IST

अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले जडेजा आईपीएल में 2000 रन बनाने के साथ साथ 100 विकेट हासिल करने वाले इस टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

जडेजा ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 35 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और पांच चौके जडे़ थे।

IPL 2020: रसेल को मोर्गन से पहले भेजने के फैसले पर बरकरार हैं कार्तिक

इसके अलावा जडेजा लीग में 2000 रन बनाने वाले और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। इस मामले में वह चेन्नई के साथी शेन वॉटसन, कीरोन पोलार्ड, जैक्स कैलिस की सूची में शामिल हो गए हैं।

जडेजा ने एक बयान में कहा, ‘आईपीएल इतिहास में यह दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाला पहला क्रिकेटर बनने की मुझे खुशी है। यह मुझे और ज्यादा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी। मुझे उम्मीद है कि मेरा परिवार और क्रिकेट को पसंद करने वाले दर्शकों को मेरे ऊपर गर्व होगा।’

Women IPL 2020: टी20 चैलेंजर्स के तुरंत बाद इस देश का दौरा करेगी हरमनप्रीत कौर की सेना

TRENDING NOW

31 साल के जडेजा ने आईपीएल में अब तक कुल 176 मैच खेले हैं जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने 106, गुजरात लायंस के साथ 27, कोच्चि टस्कर्स के साथ 14 और राजस्थान रॉयल्स के साथ 27 मैच शामिल हैं।