×

SF में हारा भारत लेकिन रवींद्र जडेजा ने बना डाला शानदार रिकॉर्ड

सेमीफाइनल मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए 77 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 10, 2019 8:47 PM IST

टीम इंडिया को विश्‍व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रिजर्व डे पर न्‍यूजीलैंड के सामने 18 रन से बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया मैच में हारी जरूर लेकिन रवींद्र जडेजा भारत के लिए एक नए स्‍टार बनकर उभरे। जडेजा ने 59 गेंद पर 77 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को संकट से निकालने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्‍होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

पढ़ें:- बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद 18 रन से हारा भारत, टूटा विश्‍व कप जीतने का सपना

विश्‍व कप में 8वें नंबर पर भारत का सबसे बड़ा स्‍कोर

रवींद्र जडेजा वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम के इतिहास में आठवें नंबर पर खेलते हुए अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले तक विश्‍व कप में आठवें नंबर पर खेलते हुए पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया द्वारा बनाए गए 28 रन सर्वाधिक स्‍कोर था। उन्‍होंने विश्‍व कप 1999 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ यह स्‍कोर बनाया था।

पढ़ें:- सचिन बोले- रोहित शर्मा की ‘बैट स्विंग’ उन्‍हें खास बनाती है

विश्‍व कप में आठवें नंबर पर दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर

TRENDING NOW

विश्‍व कप के इतिहास की बात की जाए तो रवींद्र जडेजा द्वारा बनाया गया 73 रन का स्‍कोर आठवें नंबर पर दूसरा सर्वाश्रेष्‍ठ स्‍कोर है। इससे पहले इसी विश्‍व कप में विंडीज के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया के नेथन कूल्‍टर नाइल द्वारा बनाए गए 92 रन सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर है। इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर जिम्‍बाब्‍वे के पूर्व कप्‍तान हीथ स्ट्रीक हैं, जिन्‍होंने 2003 के विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 72 रन की पारी खेली थी।