×

Explainer: IPL में खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट को लेकर क्या है नियम, कब तक बदल सकते हैं और मिलते हैं कितने पैसे

IPL में खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट को लेकर क्या है नियम. कब तक खिलाड़ी बदल सकते हैं और नए खिलाड़ी को मिलते हैं कितने पैसे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Mar 17, 2025, 01:32 PM (IST)
Edited: Mar 17, 2025, 01:32 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत कुछ ही दिन में होने वाली है. 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का पहला मैच होगा. हालांकि लीग शुरू होने से पहले ही कुछ खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं और उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को जगह दी. मुंबई इंडियंस ने अल्लाह गजनफर की जगह मुजीब-उर-रहमान को और सनराइजर्स ने ब्रायडन कार्स की जगह विआन मुल्डर को मौका दिया है.

हालांकि इस लिस्ट में कई और नाम भी जुड़ सकते हैं. शार्दुल ठाकुर और शिवम मानी को मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान- में से किसी की जगह मौका मिल सकता है. अब हम जानते हैं कि आखिर आईपीएल में रिप्लेसमेंट का नियम क्या है.

सबसे पहले यह नियम
रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल होने के लिए सबसे पहली शर्त यह है कि उस खिलाड़ी को रजिस्टर्ड एवेलबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) में शामिल होना चाहिए.

ऐसी भी घटनाएं हैं जहां फ्रैंचाइजी ने आरएपीपी में शामिल गेंदबाजों को नेट बॉलर्स की तरह इस्तेमाल किया. लेकिन अगर उन खिलाड़ियों में से किसी को कोई अन्य फ्रैंचाइजी अपने साथ जोड़ना चाहे तो वे टीमें रोक नहीं पाएंगी. रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को उस खिलाड़ी से ज्यादा पैसे नहीं मिल सकते जिसे वह रिप्लेस कर रहा है.

आगे कैसा है नियम
इस नियम में आगे कहा गया है, ‘अगर एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को एक सीजन के बीच में शामिल किया जाता है तो लीग फीस मैच के हिसाब से दी जाएगी.’

बीच सीजन में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए और उसकी रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल किया जाए तो…

कब तक हो सकता है रिप्लेसमेंट
अगर किसी खिलाड़ी को टीम के 12वें मैच या उससे पहले चोट लग जाती है तो उसके लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शामिल किया जा सकता है. बीसीसीआई का नॉमिनेटेड डॉक्टर इस बात की पुष्टि कर दे कि चोट या बीमारी की वजह से वह खिलाड़ी सीजन में आगे भाग नहीं ले पाएगा. इसमें प्लेऑफ भी शामिल हैं.

इसके बाद अगर वह खिलाड़ी जिसे रिप्लेस किया गया है फिट भी हो जाता है या ठीक हो जाता तो भी वह सीजन में उस फ्रैंचाइजी के लिए कोई मैच नहीं खेल पाएगा.

TRENDING NOW

किसे कितने में किया गया शामिल
मुंबई इंडियंस ने मुजीब को 2 करोड़ रुपये में शामिल किया है. हालांकि वह जिस अल्लाह गजनफर की जगह पर आए हैं उनका दाम 4.8 करोड़ रुपये था. मल्डर और सकारिया को सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर ने 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. जो उनका बेस प्राइस है. लेकिन बॉश के दाम के बारे में जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने खुद को 30 लाख रुपये में रजिस्टर करवाया था. लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. वह साउथ अफ्रीकी टीम के ही खिलाड़ी लिजाड विलियम्स की जगह आए हैं. जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. उम्मीद है कि बॉश को 50 से 75 लाख रुपये मिल सकते हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में उन्हें पेशावर जाल्मी ने 60-80 हजार रुपये के डायमंड कैटेगरी में रखा था. जो भारतीय रुपय के हिसाब से 52 लाख से 70 लाख रुपये के बीच बैठता है.