IPL-9: खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब पिछले आठ सीजन में सिर्फ एक बार फाइनल तक का सफर तय कर पाई है

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब अपनी शाख के अनुसार कभी प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पंजाब टीम पिछले 8 आईपीएल में सिर्फ 2 बार सेमीफाइनल या उसके आगे जा पाई है। 2014 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन पंजाब टीम अंतिम पड़ाव पर जाकर चूक गई थी। किंग्स इलेवन पंजाब के ऊपर आईपीएल में अपनी शाख के अनुसार प्रदर्शन करने का दबाव होगा। पंजाब टीम इस बार हर हाल में आईपीएल खिताब जीतकर अपने आप को साबित करना चाहेगी। टीम के पास अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है बस जरूरत है कि टीम अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सके।
पंजाब टीम ने पिछले साल के अपने सभी मुख्य प्लेयर्स को रिटेन कर लिया था। मिलर, मार्श, मैक्सवेल, जॉनसन जैसे खिलाड़ी टीम की ताकत हैं। तो वोहरा, साहा, गुरकीरत, संदीप जैसे युवा खिलाड़ी टीम की ताकत को और बढ़ाते हैं। कुल मिलाकर पंजाब टीम के पास वो क्षमता है कि वो खिताब जीत सके। ALSO READ: IPL-9: सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप के साथ टूर्नामेंट की फेवरेट रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
रिटेन प्लेयर्सः
डेविड मिलर, मिचेल जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मनन वोहरा, मुरली विजय, ऋषि धवन, रिद्धिमान साहा, शॉन मार्श, गुरकीरत सिंह, संदीप शर्मा, अक्षर पटेल, निखिल नाइक, अनुरीत सिंह, शार्दुल ठाकुर।
नये प्लेयर्सः
मोहित शर्मा, काइल एबट, के सी करिअप्पा, मार्कस स्टोइंस, फरहान बेहरादीन, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, अरमान जाफर।
1.बल्लेबाजीः
a) टॉप आर्डरः
किंग्स इलेवन पंजाब के टॉप आर्डर की जिम्मेदारी मुरली विजय, मनन वोहरा, शॉन मार्श के ऊपर होगी। टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक इसके विदेशी प्लेयर्स पर ही निर्भर करेगी। मार्श का आईपीएल में बेहतरीन रिकॉर्ड है लेकिन वो भी अपने पहले आईपीएल जैसा प्रदर्शन दोहरा नहीं पाए हैं। फॉर्म में चल रहे मार्श 9वें संस्करण में वो दोबारा उसी प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा विजय और वोहरा से भी पंजाब को काफी उम्मीदे होगी। ALSO READ: IPL 2016: राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर होगा चेन्नई सुपर किंग्स का रूतबा हासिल करने का दवाब
b) मिडिल आर्डरः
मिडिल आर्डर में पंजाब के पास फायरपावर की भरमार है। मैक्सवेल और मिलर के बाद साहा मिडिल आर्डर को मजबूती देते हैं। मैक्सवेल हर परिस्थिति में आक्रामक खेल खेलना पसंद करते हैं तो मिलर और साहा परिस्थितियों के हिसाब से खुद के खेल को ढ़ाल लेते हैं। निचले क्रम में गुरकीरत और जॉनसन भी अच्छे हाथ दिखा सकते हैं। तो टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई दिख रही है।
गेंदबाजीः
a) पेस अटैकः
टीम के पेस अटैक की जिम्मेदारी पूर्व ऑस्ट्रेलिया पेसर मिचेल जॉनसन के कंधों पर होगी। जॉनसन की पेस के साथ संदीप शर्मा की स्विंग लिथल कंबीनेशन बनाती है। संदीप ने पिछले दो आईपीएल में अपनी स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में पंजाब अनुरीत सिंह पर भरोसा जता सकती है। ऋषि धवन और शार्दुल ठाकुर भी अन्य विकल्प हैं। ALSO READ: 2016 आईपीएल नीलामी: कागजों पर एक बार फिर से मजबूत टीम मुंबई इंडियंस
b) स्पिन अटैकः
स्पिन गेंदबाजी की कमान अक्षर पटेल के कंधों पर होगी। मैक्सवेल भी अपनी स्पिन से पंजाब को कामयाबी दिलाने की क्षमता रखते हैं। गुरकीरत की पार्ट टाइम स्पिन का इस्तेमाल भी जरूरत पड़ने पर किया जा सकता है।
मजूबतीः
पंजाब टीम की मजबूती इसकी बल्लेबाजी ही है। पंजाब की सफलता ‘थ्री एम'(मार्श, मैक्सवेल और मिलर) की सफलता पर ही निर्भर करेगी। अगर इन तीनों में एक का भी बल्ला गरजा तो विपक्षी टीम मैदान पर पानी मांगती फिरेगी। इनके अलावा विजय और वोहरा भी टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मिचेल जॉनसन के रूप में टीम के पास विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज है जो विपक्षी बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा करने की क्षमता रखता है।
कमजोरीः
पंजाब टीम की कमजोरी इसकी गेंदबाजी ही होगी। मिचेल जानसन खतरनाक गेंदबाज जरूर रहे है लेकिन वो क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं अब देखना यह होगा कि क्या वो आईपीएल में अपनी लय में गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं। संदीप भी स्विंग के लिए परिस्थितियों पर निर्भर रहेंगे अनुकुल परिस्थितियां ना मिलने पर वो एक साधारण गेंदबाज जैसे लगते है। टीम अक्षर पटेल की स्पिन पर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा कर रही है जो उसके लिए घातक साबित हो सकता है।